ताजा खबर

छमुमो कार्यकर्ता के यहां एनआईए का छापा
25-Jul-2024 1:42 PM
छमुमो कार्यकर्ता के यहां एनआईए का छापा

फंडिंग की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 जुलाई।
भिलाई में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्य कला दास डहरिया से पूछताछ करने एनआईए की टीम पहुंची है। 
आपको बता दें कि जामुल लेबर कैम्प स्थित कलादास डहरिया के घर के बाहर सीआईएसएफ और जामुल पुलिस की टीम तैनात है। कलादास डहरिया रेला नाम का जनवादी सांस्कृतिक संगठन (एनजीओ) चलाते हैं। ये एनजीओ किसान, आदिवासी और मजदूरों के लिए काम करता है। इसके लिए देश भर से फंडिंग एनजीओ को मिलती है। 

आज सुबह साढ़े 5 बजे छत्तीसगढ़ से बाहर की 4-5 गाडिय़ों में भर कर आए लोगों ने यह छापेमारी की है। इस दौरान आसपास के घरों से भी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। कार्रवाई को लेकर कला दास डहरिया ने कहा कि एनआईए ने उनसे नक्सली संपर्क को लेकर सवाल-जवाब किए हैं। मैं जनगायक हूं इसलिए कई लोगों के पास मेरा मोबाइल नंबर है, ऐसे में नक्सलियों से सांठगांठ की शंका गलत है। सरकार को ये बर्दाश्त नहीं कि हम मजदूरों और किसानों के लिए बात करें। मैंने पूछा था कि क्या औद्योगिक क्षेत्र में जांच कर पाएंगे कि मजदूरों का जीवन कैसे चल रहा है? इसी आवाज को दबाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। एक अगस्त को उन्हें रांची बुलाया गया है जबकि रेला हमारा सांस्कृतिक काम है।

दुर्ग एसपी ने बताया कि एनआईए का रेड होने से अधिक जानकारी नहीं है। 
यह भी कह रहे हैं कि रेड के दौरान किसी को भी, वकील को भी नहीं मिलने देंगे। करीब पांच घंटे की तलाशी, पूछताछ के बाद टीम लौट गई है। और एक को रांची बुलाया गया है। डहरिया,1990 से रेला नाम से कला संगठन का संचालन करते हैं।और जनवादी मुद्दों और सरकार की नीतियों का देश भर में प्रचार करते रहे हैं।

जामुल लेबर कैम्प में कलादास डहरिया का निवास है।  यह संस्था किसान, आदिवासी और मजदूरों के संगठन के लिए काम करता है। रेला एनजीओ को देशभर से फंडिंग होती है। फिलहाल इस पूरे मामले में एनआईए की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news