ताजा खबर

गुल्लू में 132/33 के.वी उपकेंद्र ऊर्जीकृत, 100 गाँव को मिलेगा लाभ
25-Jul-2024 9:59 PM
गुल्लू में 132/33 के.वी उपकेंद्र ऊर्जीकृत, 100 गाँव  को मिलेगा लाभ

प्रदेश में ईएचटी ट्रांसफार्मर क्षमता अब 25,354 एम.वी.ए.

रायपुर, 25 जुलाई। पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी राजेश कुमार शुक्ला ने आज रायपुर के ग्राम गुल्लू (आरंग) में 132/33 के.वी क्षमता के विद्युत उपकेंद्र में 40 एम.वी.ए क्षमता के अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर को ऊर्जीकृत किया।

गुल्लू स्थित 132 के.वी उपकेंद्र परिसर में आज दोपहर 132/33 के.वी क्षमता के विद्युत उपकेंद्र में 40 एम.वी.ए क्षमता के अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इस उपकेंद्र को 132 के.वी माठखरोरा उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति हो रही है। जिसके लिए लगभग 19 किलोमीटर लंबी लाइन स्थापित की गई है। इस कार्य की लागत लगभग 33 करोड़ रूपए है। गुल्लू उपकेंद्र के ऊर्जीकृत होने के साथ प्रदेश में 132 के.वी उपकेंद्रों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। 

गुल्लू उपकेंद्र से आरंग, मंदिर हसौद क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक गाँवों और 12,000 से अधिक उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर ई.डी. के.सी मनोठिया,  संजय पटेल,आर.सी अग्रवाल, एम.एस चैहान, मुख्य अभियंता  अविनाश सोनेकर,  जी. आनंदराव,  अंबस्ट, एस.डी.एम  पुष्पेंद्र, एजीएम (जनसंपर्क)  उमेश कुमार मिश्र अन्य  अभियंता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news