ताजा खबर

फर्जी जाति प्रमाणपत्रधारी सरकारी कर्मियों पर एफआईआर होगी
25-Jul-2024 1:44 PM
फर्जी जाति प्रमाणपत्रधारी सरकारी कर्मियों पर एफआईआर होगी

मंत्री ने कहा-230 के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  25 जुलाई।
फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी को लेकर प्रश्न काल में कई सवाल पूछे गए। इनके जवाब में सरकार ने बताया कि प्रदेश में 230 सरकारी कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। लिखित जवाब में आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि फर्जी जाति प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। कई प्रकरण पूर्ण हो गए हैं, जबकि कुछ प्रकरणों की अभी भी जांच चल रही है।

कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश के प्रश्नों पर मंत्री नेताम ने कहा कि 452 मामलों में जांच प्रक्रिया प्रचलन पूर्ण कर ली गई है। 72 मामलों में जांच प्रक्रिया प्रचलन में है। ऐसी कोई शिकायत नहीं है, जिसमें जांच प्रारंभ नहीं की गई है। 

मंत्री ने यह भी बताया कि जिन शिकायतों के विरूद्ध जांच प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है उन्हें पदमुक्त करने एवं शासन नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराने सहित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश छानबीन समिति द्वारा संबधित नियोक्ता विभाग को दिए गए हंै। विधायक बनी चातुरी नंद के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत 230 शासकीय सेवकों के जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news