ताजा खबर

एम्स हाॅस्पीटल के सामने 32 ठेले हटाए, 3 देवभोग पार्लर सील
25-Jul-2024 9:51 PM
एम्स हाॅस्पीटल के सामने 32 ठेले हटाए, 3 देवभोग पार्लर सील

रायपुर, 25 जुलाई। आज निगम के जोन 8 नगर निवेष विभाग की टीम ने टाटीबंध एम्स हॉस्पीटल के सामने 32 ठेलों को हटाया। साथ ही भारतमाता स्कूल के पास 4  शासकीय स्कूल टाटीबंध के पास से 2 ठेले हटाए। साथ ही शासकीय स्कूल सरोना, संजय नगर, चंदनडीह, अटारी, जरवाय, हीरापुर, यदुवंशी चौक,सोनडोंगरी,  कबीर नगर, रोटरी कास्मो स्कूल डूमरतालाब के पास ठेला, गुमटी में नशीला पदार्थ का व्यवसाय बंद करने  निर्देशित किया।

इसी तरह से जोन 4 के क्षेत्र के तहत सिविल लाईन रावण पुतला के पास मार्ग में कचरा फैलाये जाने की जनशिकायत को स्थल निरीक्षण के दौरान सही पाकर जोन कमिश्नर के निर्देश पर सम्बंधित कबाड़ी दुकान संचालक  पर 15000 रूपये सड़क बाधा शुल्क जुर्माना किया।इसी प्रकार जोन 4 की टीम नेग सिविल लाईन में न्यू सर्किट हॉउस के सामने के मुख्य मार्ग में कार्यवाही कर मार्ग से लगभग 12 अवैध ठेले,गुमटी हटाने और गुमास्ता लाइसेंस नहीं रखने और सम्पतिकर  अदा नहीं करने वाले  3 देवभोग मिल्क पार्लर दुकानों को सील किया । जोन 10 की टीम ने 52 के अमलीडीह में कबाड़ी दुकान ओम ट्रेडर्स पर 15000 रूपये, रिंग रोड नम्बर 1 पुरैना में बच्चा कबाड़ी पर 10000 रूपये, प्रदीप कबाड़ी डुंडा पर 20000 रूपये,सुनील कबाड़ी डुंडा पर 20000 रूपये, एमके प्लास्टिक मेराज खान बोरियाखुर्द पर 20000 रूपये, मातारानी ट्रेडर्स पुराना धमतरी रोड बोरियाखुर्द में  20000 रूपये कचरा फैलाने पर जुर्माना किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news