ताजा खबर

वायु प्रदूषण रोकने पैच रिपेयर , मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन क्रय करने कहा
25-Jul-2024 4:32 PM
वायु प्रदूषण रोकने पैच रिपेयर , मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन क्रय करने कहा

निर्माण स्थलों  में ग्रीन नेट लगवाने, सी एण्ड डी वेस्ट तुरंत उठवाने का निर्देष दिया 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायपुर, 25 जुलाई । रायपुर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय) के र नोडल अधिकारी एवं वैज्ञानिक डाॅ. योगेन्द्र कुमार सक्सेना ने आज रायपुर और बीरगांव के अधिकारियों के साथ  एयर क्वालिटी माॅनिटरिंग सेल एवं सिटी लेवल इम्पीलिमेंटेशन कमेटी की बैठक ली । 

 इसमें  आयुक्त द्वय अबिनाष मिश्रा,  बृजेष क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल, नगरीय प्रषासन एवं विकास संचालनालय, परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल रहे ।  बैठक में रायपुर शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु चर्चा की गई। बैठक में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई और आगामी कार्य योजना पर चर्चा की गई । आगामी वर्ष की कार्य योजना तैयार कर नियमानुसार पर्यावरण विभाग को भेजे जाने के निर्देष दिये गये। 

डाॅ.सक्सेना ने रायपुर शहर में आवष्यकतानुसार सडक पैचवर्क और एण्ड टू एण्ड पेविंग कार्य करवाने का सुझाव दिया। उन्होने रायपुर नगर निगम में पैच रिपेयर मशीन, मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन क्रय करने का सुझाव दिया ताकि सड़को पर पैच वर्क और सफाई  तेज गति से की जा सके। उन्होने एनआईएसटी मशीन के माध्यम से राजधानी शहर के ऐसे चौक चैराहो, जहां प्रदूषण अधिक है, फाउंटेन लगाने का कार्य करवाने का सुझाव दिया। ताकि यह रायपुर शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रण मे  सहायक हो। उन्होने निर्माण कार्यो में नियमानुसार ग्रीन नेट लगवाये जाने एवं शहर से सी एण्ड डी वेस्ट तत्काल उठवाने का कार्य करने एवं उसकी सतत माॅनिटरिंग किये जाने के निर्देष दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news