ताजा खबर

भारत ने महिला एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य
28-Jul-2024 4:46 PM
भारत ने महिला एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य

दाम्बुला, 28 जुलाई । भारत ने महिला एशिया कप टी20 फाइनल में रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद  छह विकेट पर 165 रन बनाये।

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 60 रन का योगदान दिया। जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने क्रमश 29  और  30 रन की आक्रामक पारियां खेली

श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी ने दो विकेट चटकाये।

भारत पारी:

शेफाली वर्मा पगबाधा दिलहारी 16

स्मृति मंधाना का अटापट्टू बो दिलहारी 60

उमा छेत्री पगबाधा चमारी 09

हरमनप्रीत कौर का नीलाक्षी बो निसांसला 11

जेमिमा रोड्रिग्स रन आउट 29

ऋचा घोष स्टं. संजीवनी बो प्रबोधनी

पूजा वस्त्राकर नाबाद 05

राधा यादव नाबाद 01

अतिरिक्त: 04

कुल योग: (20 ओवर में छह विकेट पर) 165 रन

विकेट पतन: 1-44, 2-58, 3-87, 4-128,5-133, 6-164

गेंदबाजी:

प्रियदर्शनी 4-0-31-0

प्रबोधनी 3-0-27-1

सुगंधिका 4-0-23-0

दिलहारी 4-0-36-2

निसांसला 2-0-20-1

चमारी 3-0-28-1

जारी  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news