ताजा खबर

जनसमस्या निवारण शिविर दूसरे दिन 198 में से 193 आवेदन निराकृत
28-Jul-2024 6:42 PM
जनसमस्या निवारण शिविर दूसरे दिन 198 में से 193 आवेदन निराकृत

रायपुर, 28 जुलाई। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत दूसरे दिन जोन 2 के वार्ड 27 में लगाए शिविर में उपस्थित नागरिकों से प्राप्त 198 आवेदनों में  से 193 आवेदन तत्काल निराकृत किए गए । शेष मांगों को सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गये। रायपुर उत्तर विधायक  पुरंदर मिश्रा ने सभी नागरिकों से सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने आव्हान किया है।शिविर में  नगरीय प्रशासन एवं विकास सचिव डॉक्टर बसव राजू एस,संचालक कुंदन कुमार कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुरेश चन्नावार जोन क्रमांक 2 के इंदिरा गाँधी वार्ड में लगाए गए शिविर में पहुंचे । सभी ने निगम, जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ शासन के शासकीय विभागों के स्टालों की प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

शिविर में 20 को नए आधार कार्ड 16 को नये आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए गये। 87 नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग ने दवा वितरण चिकित्सको के परामर्श पर किया. चिकित्सकों ने शिविर में मोबाइल मेडिकल यूनिट में 42 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

सोमवार  को यहां लगेंगे शिविर

जोन 1 के पाटीदार भवन भनपुरी, जोन 2 के  मिनी माता भवन, जोन 3 में पार्षद कार्यालय खपराभट्टी, जोन 4 रविवि वार्ड कार्यालय दुर्गा पंडाल सामुदायिक भवन, जोन 5 के  डीडी नगर सेक्टर 2 सामुदायिक भवन, जोन 7 के कर्मा सामुदायिक भवन दिशा कॉलेज के सामने, जोन 8 के  नेहरू वार्ड के कबीर नगर सामुदायिक भवन, जोन 9 के ठाकरे वार्ड के पटेल भवन, जोन 10 के  सिंधी धर्मशाला गली नम्बर 5 तेलीबांधा में  शिविर लगाया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news