ताजा खबर

सरगुजा संभाग के जिला अस्पतालों में 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों की पोस्टिंग
28-Jul-2024 8:48 PM
सरगुजा संभाग के जिला अस्पतालों में 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों की पोस्टिंग

रायपुर, 28 जुलाई। सरगुजा संभाग में पंद्रह विशेषज्ञ चिकित्सकों (एनएचएम संविदा)  की पोस्टिंग का आदेश जारी हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल एवं स्वास्थ्य मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल की अनुशंसा पर इन चिकित्सकों के मिल जाने से संभाग में त्वरित एवं बेहतर उपचार की बड़ी सुविधा मिलेगी। एनएचएम को  आदेश में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉट. मुकेश कुमार पटेल को जिला अस्पताल जशपुर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्राडिना छाया नायक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी, एम.डी. मेडिसीन डॉ. पियुष देवांगन, शल्यक्रिया विशेषज्ञ डॉ. शरद मनीष गरेवाल , निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार ध्रुव सभी को  जिला अस्पताल,  जशपुर पदस्थ किया गया है। 

इसी प्रकार नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहनीश खत्री को रेशपेरेटरी मेडिसीन डॉ. कमल नारायण गुप्ता दोनो जशपुर, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. कलिन्दर सिंह पैकोे को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-चिरमिरी (एफ.आर.यू.), जिला एमसीबी, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल मोकासदर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (एफ.आर.यू.)-मनेन्द्रगढ़, जिला- एमसीबी , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा प्रजापति को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (एफ.आर.यू.)-मनेन्द्रगढ़, एमसीबी , एम.डी. मेडिसीन डॉ. शीतल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (एफ.आर.यू.)-चिरमिरी़, जिला- एमसीबी, श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. केदारनाथ देवांगन को जिला अस्पताल, कोरिया, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. दीपांकर साहू को जिला अस्पताल, कोरिया, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. बेबी प्रज्ञा श्री ओझा को जिला अस्पताल, कोरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना अय्यर को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध जिला चिकित्सालय, सरगुजा छत्तीसगढ़ में पदस्थ किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news