ताजा खबर

बजट की नाकामी ढकने मंडाविया और 4 मंत्री झूठ बोलने आये थे - कांग्रेस
28-Jul-2024 7:32 PM
बजट की नाकामी ढकने मंडाविया और 4 मंत्री झूठ बोलने आये थे - कांग्रेस

रायपुर, 28 जुलाई। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और चार मंत्रियों के प्रेस वार्ता पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि  केंद्रीय मंत्री बजट की तारीफ करने छत्तीसगढ़ आये थे लेकिन बजट मे छत्तीसगढ़ के लिए क्या है यह छ्ग की जनता को नहीं बता पाए। केंद्रीय बजट मे छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय हुआ है। केंद्र का बजट तो आंध्र और बिहार का बजट बन कर रह गया है मोदी सरकार के द्वारा देश की जनता के सामने जो बजट रखा गया है उसमें जनता की भलाई कहीं नजर नहीं आ रही है इस बजट से ना तो बेरोजगारी दूर होगा ना महंगाई कम होगी ना किसानों की आमदनी दोगुनी होगी। अमृत काल में देश की जनता मोदी की महंगाई काल की मार को झेल रही है। आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार ने जो एक मजबूत भारत का निर्माण किया था उस भारत को आर्थिक रूप से खोखला करने का काम मोदी सरकार ने 10 साल में किया है

शुक्ला ने कहा कि मोदी 3 के पहले बजट के बाद भाजपा का जनविरोधी चरित्र जनता के बीच उजागर हो गया है मोदी भाजपा की कथनी और करनी में अंतर साफ-साफ दिख रहा है बजट की असफलता को छुपाने के लिए मोदी सरकार के मंत्री शहर शहर घूम कर झूठ बोलकर मोदी सरकार की नाकामी पर पर्दा कर रहे हैं बीते 10 साल में जितने बजट बनाये गए कोई भी बजट भाजपा के द्वारा चुनाव में किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news