ताजा खबर

64 मवेशियों को गौठान भेजा, एक डेयरी सील
28-Jul-2024 7:35 PM
 64 मवेशियों को  गौठान भेजा, एक डेयरी सील

रायपुर, 28 जुलाई। नगर निगम की टीमों ने रविवार को आवासीय क्षेत्रों में संचालित डेयरियों पर कार्यवाही कर पशुपालकों पर जुर्माना किया। लालपुर क्षेत्र में रामाधार साहू और हरि साहू की डेयरी पर गंदगी और प्रदूषण फैलाने पर 3500 रूपये का जुर्माना वसूला। और एक डेयरी को सील किया।अमलीडीह, लालपुर मार्ग से 10 आवारा मवेशियों को पकडकर गौठान भेजा गया। जोन 9 की टीम ने खम्हारडीह के रहवासी क्षेत्र में डेयरी को बंद कर , 12 गायों को काऊकैचर वाहन से निगम सीमा से बाहर शिफ्ट किया। जोन 9 ने पशुपालक नरोत्तम यादव पर 2000 रूपये का जुर्माना  किया। इसी तरह से जोन 1 ने 1200, जोन 4 ने 500, जोन 8 ने 4000 रूपये का जुर्माना किया। आज कुल 64 आवारा पशुओं की मार्गो से धरपकड़ की गयी और काऊ कैचर वाहन से गौठान भेजा। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि  12 जुलाई से  अब तक  सड़कों से लगभग 1000 आवारा मवेशियों को गौठान भेजा और पशुपालकों पर लगभग 90000 रूपये का जुर्माना किया जा चुका है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news