कारोबार

जरूरतमंद बच्चों के लिए स्मार्टफोन जमा करवाना शुरू किया कैट ने
18-Jul-2020 7:25 PM
जरूरतमंद बच्चों के लिए स्मार्टफोन जमा करवाना शुरू किया कैट ने

रायपुर, 18 जुलाई। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारियों ने कैट कार्यालय में जरूरतमंद बच्चों के लिए स्मार्ट फोन जमा करवायें।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि आनलाइन पढ़ाई बच्चों के लिये ई-कक्षाएं वरदान साबित हो रही हैं। लेकिन मुश्किल यह है कि अधिकांश  बच्चों के पास मोबाइल ही नहीं है, और वे आर्थिक रूप से मोबाईल खरीदने के लिए सक्षम नहीं है।  कैट सी.जी. चैप्टर  ने जरूरतमंद बच्चों को स्कूल के माध्यम से मोबाइल देने हेतु एक समग्र योजना बनाई।

श्री पारवानी ने बताया कि  रायपुर सायकल मर्चेन्ट एसोसियेशन, परमानन्द जैन गणेश सायकल, महेश जेठानी,  अमर खटट्र, निलेश मुंदड़ा ने मोबाईल प्रदान किये।

छत्तीसगढ़ साबुन एंड़ डिर्टेजेन्ट निर्माता कल्याण संघ, संजय हार्डवेयर, जय अम्बे हार्डवेयर, राजकुमार बजाज, दिलीप ड्रोलिया, लखविंदर सिंह, विनय ब्रास ने सहयोग राशि जमा करवाई। कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश संयोजक सुरिन्दर सिंह ने व्यापारिक संगठनों एवं व्याारियों का आभार व्यक्त किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news