ताजा खबर

आरंग शराब दुकान लूट, दो महीने बाद 3 पकड़ाए
22-Oct-2020 6:02 PM
आरंग शराब दुकान लूट, दो महीने बाद 3 पकड़ाए

एक की मौत, एक अन्य की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अक्टूबर।
राजधानी रायपुर के करीब गुल्लू आरंग की शराब दुकान में दो महीने पहले हुई करीब 10 लाख की लूट मामले में 3 युवक पकड़े गए। एक आरोपी ने कुछ दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गैंग के सरगना विजय मनहरे ने वारदात की साजिश रची थी। आरंग पुलिस तीनों से पूछताछ में लगी है। एक युवक फरार हैं, और उसकी तलाश जारी है। 

रायपुर पुलिस ने आज शाम यहां घटना का खुलासा किया। बताया गया कि गुल्लू की शराब दुकान में 12-13 अगस्त की रात चोरों ने धावा बोलकर वहां करीब 9 लाख 82 हजार रूपए की लूटपाट की थी। लॉकर उखाडक़र लूटपाट करने वाले युवकों ने घटना के पहले शराब दुकान में सो रहे दो सुरक्षा गार्डों की जमकर पिटाई भी की थी। 

आरोपियों में विनोद डहरिया (23), देव प्रसाद पारधी उर्फ देवा (32), धनीराम धृतलहरे (26) तीनों देवगांव खरोरा, सदाब्रीज पारधी (45)ग्राम जलसो तिल्दा नेवरा, विजय मनहरे (30)परसवानी खरोरा, अग्रभूषण उर्फ गोलू (30) देवगांव खरोरा शामिल हैं। इसमें से अग्रभूषण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तीन आरोपी विनोद डहरिया, देव प्रसाद पारधी उर्फ देवा एवं सदाब्रीज पारधी गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें विजय मनहरे उर्फ कबाड़ी घटना का मास्टर माइंड है। विजय मनहरे एवं धनीराम धृतलहरे ने डकैती की पूरी योजना तैयार की थी। 

आरोपियों के कब्जे से डकैती की नगदी 1 लाख10 हजार रूपये तथा डकैती के पैसों से खरीदी गई 3 दोपहिया वाहन, 1 नग एलईडी टीवी, 2 मोबाईल, 1 होम थियेटर, 1 मिक्सी एवं 1 कूलर जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत दो लाख पैंतीस हजार पांच सौ रूपये आंकी गई है। घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल एवं लॉकर को जप्त किया गया है।
 
बताया गया कि आरोपियों द्वारा मदिरा दुकान के गार्ड भीखमदेव एवं घनश्याम रात्रे को हथौड़ी एवं हाथ मुक्का से मारकर घायल किया था। घटना को अंजाम देने के पहले आरोपियों ने तीन दिन तक शराब दुकान की रेकी की थी। घटना के समय अपनी पहचान छिपाने आरोपियों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को निकाल लिया था। आरोपी विजय मनहरे एवं धनीराम धृतलहरे को महासमुंद के शराब दुकान में लूट करने के प्रकरण में महासमुंद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। विजय मनहरे पूर्व में महासमुंद की एक शराब दुकान में काम कर चुका है और उसे गड़बड़ी करने पर बाहर कर दिया गया था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news