ताजा खबर

दर्जन भर बड़े अफसर इधर-उधर कई बड़े विभागों के प्रभार बदले
30-Nov-2020 5:29 PM
दर्जन भर बड़े अफसर इधर-उधर कई बड़े विभागों के प्रभार बदले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 नवंबर।
राज्य शासन ने एक दर्जन से अधिक बड़े अफसरों के तबादले किए हैं, और उनके प्रभार में फेरबदल किया है। 

एसीएस सुब्रत साहू को ऊर्जा विभाग और सीएसईबी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है, और उनको अब एसीएस आवास-पर्यावरण, जल संसाधन, और छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके बाकी पदभार बने रहेंगे। 

डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी को प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, उनके बाकी प्रभार यथावत हैं। 

गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण, को वाणिज्यिक कर का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

श्रीमती शहला निगार, वित्त सचिव को महिला एवं बाल विकास सचिव बनाया गया है, और समाज कल्याण सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 
प्रसन्ना आर., सचिव सहकारिता को सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास बनाया गया है और उन्हें ग्रामीण विकास संस्थान का प्रभार भी दिया गया है। उन्हें विकास आयुक्त भी बनाया गया है। 

अंकित आनंद, विशेष सचिव आवास-पर्यावरण को  विशेष सचिव ऊर्जा विभाग बनाते हुए मार्कफेड के एमडी और सीएसईबी के चेयरमेन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके कार्यभार लेने के साथ ही ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से उमेश अग्रवाल मुक्त हो जाएंगे।

एलेक्स पॉल मेनन, विशेष सचिव खाद्य को श्रमायुक्त बनाया गया है, और विशेष सचिव खाद्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
 
हिमशिखर गुप्ता, पंजीयक सहकारी संस्थाएं, को विशेष सचिव सहकारिता बनाया गया है, और पंजीयक का प्रभार उनके पास अतिरिक्त प्रभार रहेगा, साथ ही उन्हें मंडी बोर्ड एमडी का प्रभार दिया गया है।

तंबोली अय्याज फकीर भाई को हाऊसिंग बोर्ड कमिश्नर, सीईओ आरडीए के साथ-साथ सीईओ नवा रायपुर अटल नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 
कुलदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत सरगुजा को अतिरिक्त सीईओ नवा रायपुर बनाकर अतिरिक्त सीईओ आरडीए का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
विनय कुमार लंगेह, सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद को सीईओ जिला पंचायत सरगुजा बनाया गया है।
चंद्रकांत वर्मा, सहायक कलेक्टर रायगढ़ को सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद बनाया गया है।

आईएफएस विवेक आचार्य, को लघु वनोपज संघ  से हटाकर संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व बनाया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news