सूरजपुर

बारिश से कई मकान ढहे, बकरी की मौत, कई बकरियां घायल
01-Aug-2021 7:38 PM
 बारिश से कई मकान ढहे, बकरी की मौत, कई बकरियां घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 1 अगस्त। सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान क्षेत्र में विगत चार दिनों से लगातार हो रहे तेज बारिश से कई मकान गिरने की खबर आई है। ग्राम पंचायत, बड़सरा, करौंदामुड़ा में कई घर ध्वस्त हो गए हैं जिससे ग्रामीणों को काफी आर्थिक क्षति हुई है। ढहे घर में दबने से एक बकरी की भी मौत हो गई और कई बकरी घायल हो गए हैं।

 ज्ञात हो कि विगत चार दिनों से क्षेत्र में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे खेत खलिहान जलमग्न हो गए हैं. अब बारिश का असर ग्रामीण क्षेत्रों के कच्चे घरों में दिखाई देने लगा है। कच्चे घरों की दीवारों में सीलन आ गई है। लगातार बारिश और सीलन हुए घर अब गिरने लगे हैं।

कल रात्रि में हुए तेज बारिश से बड़सरा निवासी अरविंद साहू का घर अचानक गिर गया, जिससे एक बकरी दबकर मौत हो गई तथा कई बकरियां घायल हो गई हैं तथा शीट, खपरैल टूट गए हैं, वहीं शेषमनी का भी घर गिर गया है। गनीमत बीती रात परिवार के सभी सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे।

करौंदा मुड़ा निवासी भैयालाल के घर की दीवार भी गिर गई है, जिससे सीमेंट शीट सहित छप्पर जमींदोज हो गया। साथ ही कई लोगों का अहाता भी गिर गया है। घर मालिकों ने आर्थिक मदद हेतु प्रशासन से गुहार लगाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news