गरियाबंद

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लापरवाही, जनपद सदस्य ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
20-Aug-2021 7:12 PM
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लापरवाही, जनपद सदस्य ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 अगस्त।
अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों और कर्मचारियों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। कर्मचारियों के मनमाने रवैये से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हो रही लापरवाही को लेकर अभनपुर जनपद सदस्य राजेश साहू के नेतृत्व में युवाओं ने अनुविभागीय अधिकारी अभनपुर को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन सौंपने वालों में जनपद सदस्य राजेश साहू के अलावा पाषर्द बबला यादव, बेन्द्री सरपंच इंद्रकुमार कुमार साहू, भोजराम साहू, भाजपा अजा मोर्चा जिला महामंत्री लौटन गिलहरे, दया गिलहरे, सागर बारले, देवेंद्र साहू, बुगनु बंजारे, कमलेश टंडन आदि उपस्थित थे। जनपद सदस्य राजेश साहू ने बताया कि सोमवार 16 अगस्त को दोपहर 2 बजे केन्द्री निवासी पुष्पा निर्मलकर की अपने खेत में काम कर रही थी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गई। जिसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया था। जहां पीएम नही होने के चलते मृत महिला का शव अस्पताल के ड्रेसिंग के सामने पड़ा रहा। जबकि स्वास्थ्य केंद्र में शव रखने की अलग से व्यवस्था है। 
पोस्टमार्टम होने के इंतेजार में शव रात भर पानी में भीगता रहा और दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे तक कोई भी डॉक्टर पोस्टमार्टम करने के लिए नहीं पहुंचे। इसकी शिकायत परिजनों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की। जनप्रतिनिधी द्वारा बीएमओं से संपर्क कर इसकी जानकारी दी। तब जाकर शव का पोस्टमार्टम किया गया। 

पीएम होने के बाद शव ले जाने वाली एम्बुलेंस ड्रायवर नहीं होने के कारण शव परिजन के घर समय में नहीं पहुंचा और अंतिम संस्कार की प्रतीक्षा में परिजन सहित अन्य लोग भूखे प्यासे बैठे रहे। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि शव वाहन का ड्राइवर नहीं होने के कारण शव ले जाने में देरी हुई। 

अस्पताल के इस रवैये से अभनपुर नगर सहित अंचल के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। लोगों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों के लापरवाही के चलते आए दिन इस प्रकार की घटना होती रहती है। यहां का स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टरों और अन्य स्टॉफ की लापरवाही से अपनी बदहाली पर आंसू बहां रहा हैं। मरीज जब स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं तो उन्हें डॉक्टर नहीं मिलते है। जिससे मरीजों को या तो प्राइवेट चिकित्सकों के यहां जाकर इलाज कराना पड़ता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news