गरियाबंद

रेत माफि याओं ने की ग्रामीणों से मारपीट
05-May-2024 9:52 PM
रेत माफि याओं ने की ग्रामीणों से मारपीट

अवैध परिवहन का विरोध करने वालों को पीटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 5 मई। राजिम क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की है।

बताया जा रहा है कि गरियाबंद जिले की एकमात्र वैध रूप से चल रही हथखोज रेत खदान में अवैध रेत माफि याओं के गुर्गों द्वारा ग्रामीणों की बेवजह मारपीट की गई है।

 जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के अनेक गांवों में अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया गया जा है। गरियाबंद कलेक्टर के आदेश पर राजिम एसडीएम अर्पिता पाठक ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबेबांधा, रावड़, सिंधौरी, परसादा जोशी समेत हथखोज के सरपंच एवं ग्राम पंचायत सचिवों को अवैध उत्खनन को लेकर नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की बात कही थी।

बताया जा रहा है कि गरियाबंद जिले के ग्राम हथखोज में वैध रूप से रेत उत्खनन का कार्य संचालित हो रहा है। एसडीएम से नोटिस मिलने के बाद गांव में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा ग्रामवासियों के साथ बैठक आयोजित कर अवैध खदानों को बंद करने निर्णय लिया गया। इस पर अवैध रूप से उत्खनन के समर्थकों ने आपत्ति जताते हुए वैध खदान को भी बंद करने विवाद करने लगे। शुक्रवार शाम 4 बजे रेत माफियाओं ने अवैध उत्खनन के समर्थकों को बरगलाकर रेत खदान भेज दिया। रेत भरकर निकल रही गाडिय़ों को रोककर विवाद करने लगे। इस पर जब आपत्ति जताई तो रेत माफिया के गुर्गें ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे।

घटना के बाद हथखोज के ग्रामीण मामले की शिकायत लेकर फिंगेश्वर थाना पहुंचे। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से समझौता कराकर वापिस भेज दिया गया। समझौते के अनुसार इस मामले में हथखोज में चल रही वैध खदान के मामले में कोई भी ग्रामीण हस्तक्षेप नहीं करेगा।

 इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि नरेश निषाद ने बताया कि ग्राम हथखोज में रेत खदान वैध रूप से संचालित हो रहा है, जबकि राजिम एसडीएम द्वारा अवैध रेत घाट नहीं चलाने का नोटिस दिया गया है। जिस पर रेत माफिया के गुर्गो द्वारा वैध रेत खदान से निकल रही गाडिय़ो को रोका गया इस पर आपित्त जताने पर ग्रामीणों से मारपीट की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news