गरियाबंद

शिव मंदिर में शराब की बोतलें तोड़ी, शिवलिंग को किया खंडित
05-May-2024 9:50 PM
शिव मंदिर में शराब की बोतलें तोड़ी, शिवलिंग को किया खंडित

हिन्दू संगठन ने नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 5 मई। राजिम से 10 किमी दूर ग्राम दुत्कैया में 30 अप्रैल की रात को असामाजिक तत्वों द्वारा गांव के शिव मंदिर में शराब की बोतलें तोड़ दी गई थी, वहीं शिवलिंग को भी खंडित कर दिया गया था। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार है, वहीं एक नाबालिग आरोपी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज विहिप और बजरंग दल द्वारा शनिवार को रायपुर-गरियाबंद नेशनल हाइवे में चक्काजाम कर 2 घंटे प्रदर्शन किया। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे राजिम शहर के पं. श्यामचरण शुक्ल चौक पहुंचे और टायर जलाकर सडक़ को जाम कर प्रदर्शन शुरू किया। जाम के चलते पुल के दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं हिंदू संगठन ने 2 घंटे बाद जाम बहाल कर दिया है।

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि पुलिस ने इस मामले में खानापूर्ति की कार्रवाई की है। जबकि मामले में दो से अधिक आरोपी शामिल हैं। इधर चक्काजाम की सूचना के बाद राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामला बिगड़ते देख तत्काल राजिम एसडीएम अर्पिता पाठक, एसडीओपी गरियाबंद, राजिम तहसीलदार मौके पर पहुंच का मामला शांत कराया।

प्रदर्शनकारी बोले- खानापूर्ति कार्रवाई

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री घनश्याम चौधरी, प्रांत उपाध्यक्ष शिशुपाल राजपूत, गरियाबंद जिलाध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर ने बताया कि गांव की घटना से हिन्दू समाज आहत है।

इस विषय को लेकर ग्रामीणों और विहिप द्वारा राजिम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा शक्तिपूर्ण कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने मामले में नाबालिग सहित दो आरोपियों के नाम सामने लाकर खानापूर्ति की कार्रवाई की है। इसी कार्रवाई से असंतुष्ट विहिप द्वारा एक दिन का चक्काजाम किया गया।

बड़ा आंदोलन किया जाएगा

उन्होंने बताया गया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 12 मई तक उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यदि 12 मई तक कार्रवाई नहीं किया जाता, तो जिला एवं प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान  विहिप कार्यकर्ता और दुत्कैया के ग्रामीण मौजूद थे।

उच्चस्तरीय जांच कर नियमानुसार कार्रवाई होगी-एसडीएम

इस मामले को लेकर राजिम एसडीएम अर्पिता पाठक ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। इस कार्रवाई से नाराज प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया गया है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर यदि कोई अन्य आरोपी सामने आता है, तो गिरफ्तारी कर आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिसके उपरांत प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news