गरियाबंद

कपड़ा कारोबारी की कार में लगी आग
05-May-2024 9:48 PM
कपड़ा कारोबारी की कार में लगी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 5 मई। नवापारा के एक कपड़ा व्यापारी के कार में भीषण आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब व्यापारी अस्पताल से लौट रहे थे। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार में सवार दंपत्ति सुरक्षित है। जबकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। घटना राजधानी रायपुर के सदर बाजार इलाके में हुई है।

जानकारी के अनुसार नवापारा निवासी संतोष माखीजा कपड़ा व्यापारी है, जो अपने पत्नी को लेकर राजधानी रायपुर किसी काम से गये थे। काम के बाद व्यापारी अपनी कार से वापस घर के लिए निकले।

जैसे ही वे सदर बाजार के पास पहुंचे गाड़ी के बोनट के अंदर से धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। कार में आग लगते देख कारोबारी घबराये और कार को साइड कर जल्दी से पत्नी को उतारे और खुद भी उतरे। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और कार पूरी तरह धू-धू कर जलने लगी।

घटना के दौरान सडक़ के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। आसपास के दुकानदारों ने कार में पानी डालकर आग बुझाया, लेकिन आग के बुझते तक कार लगभग पूरी तरह से जल चुकी थी। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण अज्ञात है। फिलहाल जाँच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news