सूरजपुर

जीतने के बाद भी दौड़ जारी रखे, वही असली खिलाड़ी- अखिलेश
25-Aug-2021 8:21 PM
जीतने के बाद भी दौड़ जारी रखे, वही असली खिलाड़ी- अखिलेश

भैयाथान, 25 अगस्त। विकासखण्ड स्तरीय बालक-बालिकाओं का दो दिवसीय खेलकूद प्रातियोगिता का आयोजन बालक हाईस्कूल ग्राउंड भैयाथान के खेल मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता में भैयाथान ब्लॉक के 17 संकुल के बालक व बालिका शामिल हुए। जिसका समापन आज किया गया। इस दौरान विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया।

 समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह व अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप राजवाड़े, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह व अभितेश तिवारी उपस्थित रहे।  अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि असली खिलाड़ी वो है, जो जीतने के बाद भी अपनी दौड़ जारी रखे। खेल शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाने के साथ-साथ आत्मविश्वास में भी वृद्धि करता है।

100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम सोनू पैकरा, द्वितीय नीलेश कुमार, तृतीय अमलेश, बालिका वर्ग में प्रथम रोशनी राजवाड़े, द्वितीय सीतल सिंह, तृतीय संगीत पैकरा, गोला फेक बालक वर्ग में प्रथम नीलेश कुमार, द्वितीय सोनू तृतीय चन्दन सारथी बालिका वर्ग में प्रथम छाया पैकरा, द्वितीय चन्दरलेखा, तृतीय नविता, भाला फेंक पुरूष वर्ग में राम देवांगन, द्वितीय नीलेश कुमार तृतीय अवधेश कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम छाया पैकरा, द्वितीय प्रिया यादव, तृतीय चंद्रलेखा लम्बी कूद बालक वर्ग में प्रथम सोनू पैकरा, द्वितीय राम देवांगन तृतीय  शिव नारायण राजवाड़े, बालिका वर्ग में प्रथम पूजा पैकरा, द्वितीय महिमा मिंज, तृतीय सुकिल पैकरा, ऊँची कूद पुरुष वर्ग में प्रथम नरेश कुमार, द्वितीय अतुल कुशवाहा, तृतीय सोनू रहे।

 इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी, बीआरसी अजेंद्र नाथ दुबे, एबीईओ घनश्याम सिंह, मंडल सयोजक अजय राजवाड़े, अभय वर्मा, राम यादव, विनय चौबे सहित 17 संकुल के शिक्षक व बालक-बालिकाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news