सूरजपुर

गांवों में हितग्राहियों को बांटे सूखा राशन
02-Sep-2021 7:48 PM
  गांवों में हितग्राहियों को बांटे सूखा राशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

ओडग़ी, 2 सितंबर। इंडो क्लब सोशल सर्विस सोसायटी द्वारा ओडग़ी  विकासखंड के गांवों में कोरोनावायरस से प्रभावित एवं जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरण किया गया।

इंडो क्लब सोशल सर्विस सोसायटी एक राष्ट्रीय स्तर की समाजसेवी संस्था है, जो कि सूरजपुर जिले के अंतर्गत ओडग़ी  विकासखंड के 15 गांवों चिकनी, मयूर धक्की, पुतकी, बांक, बेलामी, करवां, रामगढ़, कोलुहा, खोहिर, सेमरा, जाज, रैसरी, भाड़ी, टोटको, खडौली में कार्यरत हैं,  जो समग्र ग्रामीण विकास योजना का क्रियान्वयन कर रही है। संस्था द्वारा गांव के समग्र विकास हेतु शिक्षा पेयजल और जीविका कृषि के क्षेत्र में अपनी सहभागिता निभा रही है। संस्था द्वारा उपरोक्त 15 गांव में कोरोनावायरस से प्रभावित एवं जरूरतमंद परिवारों तक कुल 874 हितग्राहियों को सूखा राशन वितरण किया गया।

प्रोजेक्ट लीडर अरविंद कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में बुधवार को ग्राम पंचायत चिकनी व मयूर धक्की में सूखा राशन वितरित किया गया, जिसमें संस्था की ओर से कम्युनिटी मोबिइलाईजर बिसाहू राम पटेल, आशीष निर्मलकर, सीआरपी घनश्याम सिंह मरावी, अंदिश कुमार, ग्राम सरपंच व ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news