जशपुर

ग्रामीणों को मच्छरदानी वितरित
12-Sep-2021 5:38 PM
ग्रामीणों को मच्छरदानी वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 12 सितंबर। विकासखण्ड के ग्राम पंचायत केराकछार में शासकीय योजनाओं के तहत प्राप्त मच्छर दानी का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत भवन में सरपंच महेश उप सरपंच सुनील केरकेट्टा बीडीसी जमल साय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष जालन्धर पैंकरा सहित पटवारी एवं अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे, जिसमें महिलाएं भी शामिल रही।

 26 हितग्राहियों को मच्छरदानी वितरित की गई एवं अन्य करीबन 1300 हितग्राहियों को 1 तारीख से राशन देने समय मच्छर दानी दी जाएगी।

ग्रामवासियों को बीडीसी जमल साय ने  मच्छर दानी देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने घरों में मच्छरदानी जरूर लगा कर सोए जिससे मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हो सकेगा। सभी ग्राम वासी पुर्ण जागरूक बने और मच्छरदानी का प्रयोग कर बीमारियों से बचे।

 सरपंच महेश ने कहा कि सभी ग्राम वासी 1 तारीख से मच्छरदानी लेने ग्राम पंचायत आये सभी ग्रामवासियों को मुफ्त में शासकीय योजना से प्राप्त मच्छरदानी को सभी हितग्राहियों को दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news