सूरजपुर

वादे को पूरा करने में मुकर रही है राज्य सरकार-पैकरा
13-Sep-2021 10:54 PM
वादे को पूरा करने में मुकर रही है राज्य सरकार-पैकरा

 राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 13 सितंबर। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश संगठन एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार किसान मोर्चा मंडल भैयाथान के मंडल में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की उपस्थिति में सोमवार को राज्य सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में छ: बिंदुओं को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

 जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र अनुरूप किसानों को उनके 2 साल का बकाया बोनस देने व अघोषित बिजली कटौती पूर्णत: बंद हो और बढ़ी हुई बिजली दर को कम किया जाए, स्थायी पम्प कनेक्शन हेतु किसानों को तत्काल अनुमति प्रदान करें, सोसाइटीयों में खाद की नियमित आवक बनी रहे, व खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने सहित नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ करें व बारदाने की उचित व्यवस्था खरीदी के पूर्व करने की बात कही है।

पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया था, उस वादे को पूरा करने में मुकर रही है। नरवा,गरवा, घुरवा, बाड़ी के बारे में बताया कि सरकार नाले से रेत निकाल रही है और गायों की गौठान में कोई व्यवस्था नहीं है, और खाद के बारे कहा कि किसानों को समिति केंद्र में मिट्टी युक्त गोबर खाद दिया जा रहा है, जो किसान उक्त खाद को बाड़ी सहित खेतों में डाल रहे हैं, जिससे खेत व बाड़ी दोनों खराब हो रहे हैं।

उन्होंने इस सरकार को भ्रष्ट सरकार की संज्ञा दी। कार्यक्रम का संचालन सुनील साहू व आभार जिला मंत्री प्रकाश दुबे व स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू के द्वारा दिया गया।

इस दौरान बलराम सोनी, सत्यनारायण सिंह, राजीव प्रताप सिंह, शांतनु गोयल, महबुल्ला रजा, सुनील साहू, राकेश पाठक, अमन प्रताप सिंह, विनोद पैकरा, कुमरेश दुबे, गनपत पाटिल, रामऔतार देवांगन, सौरभ साहू, संदीप दुबे, राम कुमार गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अजित दुबे, श्रवण देवांगन, खेलसाय राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित किसान व ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news