दुर्ग

एनटीपीसी सेल पावर लिमिटेड ने कलेक्टर को प्रदान किया
14-Sep-2021 6:48 PM
  एनटीपीसी सेल पावर लिमिटेड ने कलेक्टर को प्रदान किया

30 लाख का चेक

दुर्ग, 14 सितंबर। कोविड महामारी से निपटने के लिए एनएसपीसीएल ने अपनी भागीदारी पुन: दी है। जिले में इसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड करने 30 लाख रुपए की राशि का चेक आज इसके प्रबंधन ने कलेक्टर डॉ। सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को सौंपा। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि सीएसआर के अंतर्गत इस तरह की भागीदारी से निश्चित ही स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड करने में प्रशासन को बड़ी मदद मिली है और इसके लिए एनएसपीसीएल की महत्वपूर्ण   भूमिका है। यह प्रथम किश्त है जो प्रबंधन ने दिया। इसके बाद 30 लाख रुपए की एक और किश्त दी जाएगी। इस मौके पर सी के समांता महाप्रबंधक एनटीपीसी और उप महाप्रबंधक अब्दुल वसीम मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news