दुर्ग

वोरा ने वार्ड में घूमकर समस्याओं का लिया जायजा
15-Sep-2021 6:57 PM
वोरा ने वार्ड में घूमकर समस्याओं का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 सितंबर।
स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन व शहर विधायक अरुण वोरा ने कल मोहन नगर वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और निगम अफसरों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. अफसरों की टीम के साथ वोरा ने करीब 5 घंटे तक मौजूद रहकर समस्याओं का जायजा लिया और व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। वोरा के निर्देश पर वार्ड में महासफाई अभियान चलाया गया।     

वोरा ने साफ कहा कि विकास कार्यों को पेंडिंग न रखा जाए। सडक़ों पर गड्ढे होने या जलभराव, स्ट्रीट लाइट बंद होने, सफाई, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त रखने के साथ ही मरम्मत आदि के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाना चाहिए। इन कार्यों में किसी भी हाल में लेटलतीफी नहीं होना चाहिए। वोरा ने कहा कि शहर की जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने अफसर फील्ड में रहें और जवाबदेही के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वार्ड भ्रमण के दौरान वोरा ने आर्य नगर में डेढ़ करोड़ की लागत से 17 लाख लीटर क्षमता की ओवरहेड टंकी के निर्माण कार्य का जायजा लिया। अफसरों ने बताया कि इस टंकी का निर्माण होने पर शंकर नगर, मोहन नगर, आर्य नगर वार्ड 10, वार्ड 11, वार्ड 12, वार्ड 13, वार्ड 25 व 26 के नागरिकों को भरपूर पानी मिलेगा। वोरा ने रिहायशी इलाका होने के कारण ओवरहेड टंकी के निर्माण के दौरान इसके चारों ओर सुरक्षा घेरा लगाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना न होने पाए।

वोरा ने अमृत मिशन के तहत बने गार्डन का हाल भी देखा। रखरखाव के अभाव में जीर्ण शीर्ण हो चुके गार्डन की व्यवस्था तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। वोरा ने मोहन नगर गैंदी डबरी के आसपास सीसी रोड निर्माण के लिये 4 लाख रुपए मंजूर किये।

 इसके अलावा अमृत मिशन गार्डन के बगल से किशोर परमार, अमलेश मजूमदार से इंदुरकर माने के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए अधोसंरचना मद से 5 लाख रुपए स्वीकृत करने कहा।

वार्ड में मंगल भवन की जीर्ण शीर्ण स्थिति देखकर वोरा ने इसके संधारण के लिए 2 लाख रुपए मंजूर किए। वार्ड भ्रमण के दौरान निगम के जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, निगम के ईई राजेश पांडेय, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, एआर रहंगडाले, परमजीत सिंह भुई, पप्पू श्रीवास्तव, सन्नी साहू, अनिल कन्नौजिया आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news