जशपुर

जीतने की आदत ही सफलता दिलाती है- मिंज
24-Sep-2021 7:53 PM
 जीतने की आदत ही सफलता दिलाती है- मिंज

शहीद स्मृति नाकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 24 सितंबर। गोरिया में ग्रामीण क्षेत्रीय शहीद स्मृति नाकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। कुनकुरी विधायक व संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने फुटबॉल को किक मार कर स्पर्धा का शुभारम्भ किया।

सर्वप्रथम गोरिया ओर कुरकुंगा की टीम के बीच फुटबॉल मैच हुआ।

इस अवसर पर संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने कहा कि गोरिया के सुंदर ग्राउंड में रिमझिम बारिश के बीच फुटबॉल ग्राउंड में शुभारम्भ हो रहा है, यह बड़ी खुशी की बात है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। बहुत गरिमामय फुटबॉल टूर्नामेंट शहीद के नाम से रखा गया है। शहीदों को कई लोग भूल जाते हंै। आज यहां उनकी स्मृति में आयोजन किया जा रहा है, खिलाड़ी सभी खेल भावना से खेलें, हमारे क्षेत्र के लोगों की खेल में बहुत रुचि है। खिलाडिय़ों को जीतने की आदत लग जाएगी तो आगे बढ़ते चले जाएंगे और सफलता मिलेगी। हमें हमेशा बुलाते रहे। जो भी काम है, जरूर बताएं। जशपुर जिला खूबसूरत है, यहां पर्यटन हब बन सकता है। मेरी इच्छा है कि ग्राउंड सुंदर बने, मंच में शेड बने, यह इच्छा जल्द ही पूरी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news