जशपुर

श्रीराम फायनेंस कंपनी में फर्जी रिकार्ड दिखा कर धोखाधड़ी, 2 बंदी
25-Sep-2021 10:20 PM
श्रीराम फायनेंस कंपनी में फर्जी रिकार्ड दिखा कर धोखाधड़ी, 2 बंदी

पत्थलगांव, 25 सितंबर। फर्जी दुकान और स्टॉक दिखाकर श्रीराम फायनेंस कंपनी से धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी संदीप सिन्हा, लीगल मैनेजर श्रीराम फायनेंस कंपनी ने 20 मार्च 2021 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कंपनी की पत्थलगांव स्थित शाखा के तत्कालीन मैनेजर तथा अन्य कर्मचारी ने ऋणी शिवाजी सरकार, के.आनंदस्वरूप कुर्रे एवं 01 अन्य ऋणी के साथ मिलकर फर्जी दुकान तथा स्टॉक दिखाकर कंपनी से ऋणी शिवाजी सरकार ने 05 लाख रू., ऋणी के.आनंदस्वरूप कुर्रे ने 5 लाख रू., एवं 1 अन्य ऋणी ने 7 लाख रू. ऋण लिया था, जिसके बाद से कंपनी के तत्कालीन मैनेजर एवं अन्य कर्मचारी फरार हो गये थे तथा ऋणियों द्वारा भी लोन लिया राशि वापस नहीं किया गया। श्रीराम फायनेंस कंपनी द्वारा मौके पर जाकर सत्यापन किया गया जिससे फर्जीवाड़े का पता चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 420, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से थाना पत्थलगांव द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये आरोपियों का तत्काल पता-तलाश कर आरोपी शिवाजी सरकार को रायगढ़ से तथा के.आनंदस्वरूप कुर्रे को कापु से हिरासत में लेकर थाना पत्थलगांव लाया गया।

आरोपी शिवाजी सरकार (31) धरमजयगढ़ एवं के. आनंदस्वरूप कुर्रे (45) कापू जिला रायगढ़ के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से 25 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण के फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जा रही है।  

कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम, आरक्षक तुलसी रात्रे, आर. परमजीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news