जशपुर

ओबीसी महासभा बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
04-Oct-2021 7:22 PM
 ओबीसी महासभा बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 4 अक्टूबर। रविवार ओबीसी महासभा पत्थलगांव ब्लाक की बैठक सम्पन्न ब्लॉक के अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों ने इस बैठक में शिरकत किया पत्थलगांव में हुई पहली बैठक में बिंदुवार विषय पर चर्चा की गई। सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा की गई।

उसके बाद जिला ओबीसी महासभा जशपुर के उपाध्यक्ष डिलेस्वर यादव ने बैठक प्रारम्भ करते हुए सामाजिक पहलुओ पे चर्चा की एवं ओबीसीब महासभा ब्लॉक स्तर के गठन और विस्तार पर बात की । उन्होंने बताया कि जशपुर जिला ओबीसी महासभा के द्वारा पूर्व में जितेन्द्र गुप्ता को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

उसके बाद ये पत्थलगांव में पहली बार ओबीसी महासभा की बैठक रख कर आगे की रूपरेखा और पदाधिकारी चयन करने एवं अन्य विषयों पे सिलसिलेवार चर्चा की गई ओबीसी महासभा के सदस्य घनश्याम बेहरा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सब आज यहां एक साथ बैठे है। जहां से आगे बढ़ते हुए ओबीसी समाज के लिए कार्य करेंगे वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन यादव ने विधि से जुड़ी जानकारी साझा की कहा कि पिछले वर्ग के हितों के लिए हम सब को मिल कर  प्रयास करना है।

जहां भी हमारी जरूरत होगी हम ओबीसी के साथ हर वक्त खड़े है। उनके हितों की बात के लिए आगे रखते रहेंगे पटेल समाज से दुर्गा नायक ने कहा कि सभी समाज के प्रमुखों से बात कर उन्हें ओबीसी महासभा से जुडऩे एवं युवा वर्ग को और आगे बेहतर कार्य कर समाज को बढाने वाले नाम को देने की बात रखी।

कोइलता समाज से मनोहर गुप्ता ने कहा कि एकजुटता में ताकत है। हम साथ होकर शासन प्रशासन के पास अपनी जायज मांग को रखेंगे जिससे ओबीसी लोगो को ज्यादा से ज्यादा शासकीय लाभ मिल संके।

जशपुर जिले के ओबीसी महासभा के युवा अध्यक्ष भवानी शंकर खुटिया ने पूरे जिले में अन्य पिछड़े वर्ग के लोगो को साथ आने कहा जिससे हम सब पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ संके। चन्द्रमडी यादव ने कहा कि जब हम सब मिल कर प्रयास करेंगे तो शिक्षा और अन्य क्षेत्र में पिछड़े लोगों को आगे आने का अवसर मिल सकेगा आप सभी की जागरूकता से ओबीसी जाति के लोगो को नए आयाम तक पहुँचा पाने में सफल हो संकेगे।

ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता ने पहुचे सभी साथियों सहित जशपुर जिला ओबीसी महासभा के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी हैं। जिसे हम आप सब मिल कर अन्य पिछड़ा वर्ग की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे जिसके लिए आप सभी साथियों के साथ कि जरूरत होगी और आप सभी के  साथ मिल कर सार्थक प्रयास करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग की बातों को शासन प्रशासन तक पहुचायेंगे। और  एक होकर अन्य पिछड़ा वर्ग को मिलने वाली शासकीय लाभ का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले संके ऐसी कोशिस रहेगी।

रौनियार समाज से अरुण गुप्ता ने सभी से रॉय मांगी कहा कि काफी लोग जो पिछड़े वर्ग से है। पर उनके परिवार के लोगो का पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनाने में मुश्किले आ रही है। जिसे जल्द दूर करने की तरफ कदम बढ़ाना होगा  तभी युवा वर्ग शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ पायेगा  कुंदन गुप्ता ने ब्लॉक गठन के बाद पिछड़े वर्ग के सभी वर्गों के लोगो को आपस ने जोडऩे और उन्हें प्रतिनिधित्व देने आगे बढऩे की बात कही जिससे सभी वर्गों को फायदा मिल संके

महाकुल समाज के ब्लॉक अध्यक्ष हुर्दा नन्द बारीक ने कहा कि जितने भी जाति के लोग अन्य पिछड़े वर्ग में आते है। सभी साथ आये और मिल कर सामूहिक प्रयास कर जिले में पत्थलगांव को अब्बल रखते हुए कार्य कर मिशाल पेस करें ये समाजिक कार्य है। जिससे पिछड़े वर्ग को मिलने वाले समस्त शासकीय लाभ जिससे पिछड़ा वर्ग आज किसी कारण से वंचित है। उसे दिलाने प्रयासरत होकर आगे बढ़े।

इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा और संचालन धनुराम यादव ने किया इस बैठक  में गणेश चंद बेहरा, गणेश यादव, मनोज गुप्ता, महेश यादव, मुकेश यादव, मिथलेश गुप्ता, लीलाम्बर यादव , टिपेन्द्र यादव, पवन वैषडव, पंकज कुमार बेहरा, राजेश यादव,  विनोद कुमार यादव, तीर्थराज यादव, कृष्ण कुमार चौधरी, , नरसिंह यादव, चूड़ामणि यादव, सहित अन्य और लोग शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news