जशपुर

करंट की चपेट में आने से मुर्गा व्यवसायी की मौत
05-Oct-2021 5:59 PM
करंट की चपेट में आने से मुर्गा व्यवसायी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 5 अक्टूबर।
पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कारंगाबहला चौक पर करंट की चपेट में आने से एक मुर्गा व्यवसायी की मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। 
घटना के संबंध प्राप्त जानकारी का अनुसार कारंगाबहला गांव निवासी बलदेव एक्का के पुत्र प्रदीप एक्का करंगाबहला चौक पर मुर्गा कटिंग का दुकान चलाता था। जहां सोमवार की दोपहर मुर्गा कटिंग के लिए पानी हीटर से पानी को गर्म कर रहा था। इसी बीच पानी मे करेंट प्रवाहित होने से युवक करेंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। 

घटना के बाद आस-पास दुकानदारों ने इसकी सूचना परिजनों दी। जहां मौके पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सिविल अस्पताल पत्थलगांव ले गए। लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल में ही उनकी पत्नी का रोते रोते हाल बुरा था। मृतक की एक लडक़ी व एक लडक़ा हैं। 

थाना प्रभारी सन्त लाल आयाम ने बताया कि सोमवार को प्रदीप एक्का दुकान में मुर्गा कटिंग करने हीटर में पानी गरम किया था जिसके खराब होने की वजह से पानी मे करेंट आगया और उससे उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम हो गया है।
साथ ही संत लाल आयाम ने कहा कि बिजली से जुड़े मैकेनिक और इस तरह के मुर्गे कटिंग करने वाले दुकानदार समय समय पे अपने मसीनो की जांच करते रहे जिससे पहले ही खराबी पकड़ में आजाये और होने वाले दुर्घटना से बचा जा संके। बिजली करेंट से बचने के लिए सावधानी सबसे ज्यादा जरूरी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news