जशपुर

डॉक्टर हाथी भाई के सेकेंड कापी ने गुदगुदाया
06-Oct-2021 5:25 PM
डॉक्टर हाथी भाई के सेकेंड  कापी ने गुदगुदाया

अग्रसेन जयंती के आयोजन चरम पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 6 अक्टूबर।
पत्थलगांव अग्रसेन भवन में अग्रवाल नवयुवक समिति के मेहनत एवं सफलता पर चार चांद लगाते हुए प्रतिदिन प्रतियोगियों की कार्यक्रमों में हिस्सेदारी बढ़-चढक़र दी जा रही है। जहां प्रतियोगिता में प्रतियोगी अपने प्रतिभा को इसका कार्यक्रमों के जज की सीट पर विराजमान लोगों के लिए स्थान देने में मजबूर होना पड़ रहा है। जहां प्रतियोगियों द्वारा प्रतिदिन एक से बढक़र एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे रहे हैं। 

तारक मेहता के उल्टा चश्मा की प्रतियोगिताओं में प्रतियोगियों ने डॉक्टर हाथी भाई ,दयाबेन, जेठालाल जैसे कलाकारों को पीछे छोड़ते हुए मंच पर आकर्षक प्रस्तुति दी जिसे देख कर दर्शक भी अपने हंसी को रोक नहीं पाये। दर्शकों ने जोरदार तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिताओं में प्रतियोगियों द्वारा अपने अंदर छुपी प्रतिभा को तराशने के लिए कहीं भी कोई कमी महसूस नहीं होने दे रहे हैं। अग्रसेन भवन में दूसरी प्रतियोगिता  माय डैड माय सुपर  हीरो के नाम से बाप बेटी के रिश्ते को बड़ी बखूबी से मंच पर प्रस्तुत किया जहां बेटियों द्वारा अपने पिता की दुलारी के साथ जीवन में अपनी अहम हिस्सेदारी को बखूबी पेश किया। 

शादी ब्याह में होने वाली प्री वेडिंग शूटिंग के प्रस्तुति को भी देकर इस प्रतियोगिता में एक प्री वेडिंग का होने वाला नुकसान की भी प्रस्तुति पेश की। इस प्रतियोगिता में आयुष गर्ग प्रथम, सुनील पेट्रोल पंप द्वितीय ,आलोक जिंदल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष आशीष मित्तल ,मयंक अग्रवाल सहित पूरी टीम कार्यक्रमों के सफल संचालन में जी तोड़ मेहनत कर रही हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news