जशपुर

32 जुआरी गिरफ्तार, सवा 5 लाख नगदी-27 मोबाइल जब्त
08-Oct-2021 8:07 PM
  32 जुआरी गिरफ्तार, सवा 5 लाख नगदी-27 मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 8 अक्टूबर।  बागबहार एवं  पत्थलगांव की संयुक्त कार्रवाई में जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से नगदी रकम 5 लाख 35 हजार रू., 23 एंड्रायड मोबाईल, 4 कीपेड मोबाईल, 4 चारपहिया वाहन, 1 मोटर सायकल, 6 गड्डी ताश-पत्ती बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार 7-8 अक्टूबर की दरम्यानि रात्रि गस्त दौरान थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक जनकराम कुर्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि त्रिकुटी चौक लुड़ेग के बगईझरिया थाना बागबहार में रोड किनारे लाईट में कुछ लोग एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी बागबहार द्वारा थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम को सूचना देते हुए घेराबंदी के लिये आने हेतु कहा गया।

थाना पत्थलगांव एवं बागबहार की संयुक्त टीम द्वारा उक्त जुआ खेल रहे स्थान पर घेराबंदी कर छापा मारा। छ: अलग-अलग फड़ से आरोपी रामजीवन राठिया, अरूण राय, सत्यनारायण महेश्वरी, जुवेल राम, राहुल गुप्ता, कृपा राम, निरंजन यादव, राम साय, आकाश एक्का, दिनेश, अमित कुमार, जगेसवर यादव, मनिन्द्र सिंह भाटिया, भारतलाल लकड़ा, राजू गुप्ता, शिबु ठाकुर, प्रेम गुप्ता, रेशम लाल पैंकरा, हेमराज सिंह, राजकुमार मण्डल, चंद्रशेखर बेहरा, सुशील हरिवंशी, नवनीत तिवारी, सूरज अग्रवाल, ओमप्रकाश मानिकपुरी, रोहित यादव, सारस राम, दीपक बेहरा, संतोष बेक, ललित चौहान, सुभाष राम, जितेन्द्र सोनी को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया।

आरोपियों से नगदी रकम 5 लाख 35 हजार रू., 23 एंड्रायड मोबाईल, 4 कीपेड मोबाईल, 4 चारपहिया वाहन(स्कार्पियो, हुडई क्रेटा, बोलेरो, अल्टो), 1 मोटर सायकल, 6 गड्डी ताश-पत्ती बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना बागबहार में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।         

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news