दुर्ग

पांच दिवसीय तप-त्याग-जप अनुष्ठान शुरू
20-Oct-2021 5:29 PM
पांच दिवसीय तप-त्याग-जप अनुष्ठान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 20 अक्टूबर।
दुर्ग संत श्री गौरव मुनि 38वें जन्मदिवस एवं तपस्वी रत्ना नंदा देवी पारख के 108 उपवास की तपस्या के सम्मान में श्रमण संघ परिवार दुर्ग द्वारा पांच दिवसीय आयोजन तप त्याग जप अनुष्ठान भक्ति संध्या एवं गुणानुवाद सभा के रूप में करने जा रहा है। उक्त सभी आयोजन बांधा तालाब परिसर दुर्ग में आयोजित होंगे।

श्रमण संघ दुर्ग के प्रचार प्रसार प्रमुख नवीन संचेती ने आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया 20 तारीख से 24 तारीख तक यह सामाजिक आयोजन चलेगा, जिसमें 20 एवं 21 तारीख को सामूहिक आय बिल तप एकासना तप की अराधना प्रारंभ होगी। इस आयोजन के लाभार्थी  स्व.नथमल  बाफना की स्मृति में राकेश कुमार टीकम कुमार बाफना रहेंगे। आयबिल तप की आराधना जय आनंद मधुकर रतन भवन में रहेगी तथा एकासना तप करने वालों की व्यवस्था ऋषभ देव परिसर शिव पारा दुर्ग में रहेगी तथा तप करने वाले तपस्वीयों को धरम चंद हर्ष कुमार लोढा प्रभावना वितरित करेंगे।

23 तारीख को प्रात: 7:30 से 8:30 बजे तक सवा लाख नवकार महामंत्र का जाप अनुष्ठान होगा। जिसके लाभार्थी परिवार पारसमल किशोर कुमार राजेंद्र कुमार संचेती होंगे। इस दिस दिन अनुष्ठान में भाग लेने वालों को छाजेड़ परिवार प्रभावना वितरित करेंगे।

तपस्वीयों के सम्मान में भक्ति संध्या
23 तारीख को तपस्वी के सम्मान में सुप्रसिद्ध गायक विकी डी पारेख मुंबई का भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। यह भक्ति संध्या गुरु कृपा मंडप बांधा तालाब परिसर दुर्ग में आयोजित होगा। इस आयोजन के मदनलाल एवंता कुमार छाजेड़ एवं ज्ञान चंद प्रतीक कुमार पारख इस आयोजन के लाभार्थी रहेंगे।

सुनंदा देवी पारख की शोभायात्रा एवं तप अभिनंदन
24 अक्टूबर को सुनंदा देवी पारख की तपस्या के सम्मान में भव्य शोभायात्रा उनके निवास स्थान  हटरी बाजार से प्रारंभ होकर बांधा तलाब दुर्ग पहुंचेगी, जिसमें जैन धर्म के सभी सभी वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रवर्तक रतन मुनि महाराज, हर्षित मूनि, कल्पयज्ञ सागर, प्रभावती म.सा का आशीर्वाद इस आयोजन को प्राप्त होगा। तप अभिनंदन एवं गुणानुवाद का कार्यक्रम जय आनंद मधुकर रतन भवन में श्री रतन मुनि महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।

पांच-दिवसीय इस आयोजन को सफल बनाने में श्री श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल दुर्ग, श्रमण संघ महिला मंडल दुर्ग वर्धमान सेवा मंच श्रमण संघ बालिका मंडल के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news