महासमुन्द

शहर में मिशन क्लीन सिटी के तहत कचरा कलेक्शन सौ फीसदी
21-Oct-2021 5:00 PM
शहर में मिशन क्लीन सिटी के तहत कचरा कलेक्शन सौ फीसदी

आधे लोग ही कर रहे यूजर चार्ज का भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 अक्टूबर।
शहर में मिशन क्लीन सिटी के तहत कचरा कलेक्शन तो सौ फीसदी हो रहा है, लेकिन इसके एवज में लिए जाने वाले यूजर चार्ज भुगतान मात्र 50 फीसदी ही हो पा रहा है। इससे योजना के तहत कार्य करने वाली महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं परेशान हैं। उन्हें कलेक्शन के रूप में उपभोक्ताओं द्वारा मिलने वाले कर के लिए बार-बार चक्कर काटना पड़ रहा है।

पालिका की मानें तो हर माह शहर स्थित मकानों और दुकानों से पौने चार लाख रुपये यूजर चार्ज की वसूली का लक्ष्य रखा है, लेकिन इसमें मुश्किल से डेढ़ से दो लाख रुपये की ही वसूली हो पा रही है। जिसके चलते महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं को दुकानों और घरों में बार-बार जाना पड़ रहा है।

पिछले नौ माह की वसूली के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले माह जुलाई में ही सर्वाधिक दो लाख 44 रुपये का यूजर वसूल किया गया है। जबकि शेष माह में वसूली 50 फीसद से भी कम हुई है।

ज्ञात हो कि शहर में करीब 11300 मकान हैं और करीब एक हजार दुकानें हैं, जिसमें से दुकानों की अपेक्षा मकानों से सर्वाधिक यूजर चार्ज लोगों द्वारा दिया जा रहा है। इसमें कई दुकानदार भी हैं, जो राशि जमा कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news