महासमुन्द

जिले के 540 मतदान केंद्रों पर की जा रही लाइव वेबकास्टिंग
26-Apr-2024 3:25 PM
जिले के 540 मतदान केंद्रों पर की जा रही लाइव वेबकास्टिंग

 नियंत्रण कक्ष से सतत रखी जा रही नजर 

महासमुंद, 26 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर महासमुंद जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र महासमुंद.42, खल्लारी.41, बसना.40 व सरायपाली.39 में मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार जिले में 540 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है।

वेबकास्टिंग की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। नोडल अधिकारी पंकज मिश्रा कार्यपालन अभियंता हाउसिंग बोर्ड के मार्गदर्शन में नियंत्रण कक्ष में सतत नजर रखी जा रही है। उनके साथ 3-3 कर्मचारी, माइक्रो ऑब्जर्वर, तकनीकी व आईटी कुल 40 कर्मचारी मौजूद हैं।

कैमरे बूथ उन स्थानों पर चिन्हित किए गए हैं, जहां नेटवर्किंग की व्यवस्था है। लाइव प्रसारण की जिम्मेदारी आईटी विभाग कर रहा है। इन बूथों पर तीन स्तर पर निगरानी की व्यवस्था हो रही है। विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग इन बूथों पर मतदान प्रक्रिया को लाइव देख रहे हैं। सहायक नोडल अधिकारी श्री अंबिलकर ने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न मतदान केंद्रों की कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी के लिए व्यवस्थाएं की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news