महासमुन्द

कांग्रेस जो वादा करती है उसे निभाती है-रंजीत रंजन
24-Apr-2024 2:18 PM
कांग्रेस जो वादा करती है उसे निभाती है-रंजीत रंजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 अप्रैल। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। कल एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कांग्रेस की गारंटी के बारे में जानकारी दी साथ ही साथ बीजेपी के पोस्टर राजनीति पर जमकर भड़ास निकाली। इस दौरान रंजीत रंजन ने प्रधानमंत्री को जुबालेबाजी करने वाला नेता बताया। उनके मुताबिक कांग्रेस जो वादा करती है उसे निभाती है। इस बार जो भी घोषणाएं कांग्रेस ने की है,उसे पूरा करने के लिए पार्टी ने रणनीति तैयार की है। उन्होंंने शुरू से आखरी तक भारतीय जनता पार्टी का नाम भारतीय जुुमला पार्टी कहा।

रंजीत रंजन ने कहा कि हम लोग पार्टी की गांरटी को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। लोगों को कांग्रेस सरकार की घोषणाओं के बारे में बता रहे हैं। लोकसभा के पहले चरण के वोटिंग के बाद विपक्षी जुमला पार्टी के शीर्ष नेता जो बयानबाजी कर रहे हैं वो प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है। वो शायद ये भूल रहे हंै कि वो पार्टी के प्रचारक के साथ देश के प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं बल्कि सभी के हैं।

उन्होंने कहा कि पहले चरण के वोटिंग के बाद विपक्षी घबरा गए हैं। जुमला पार्टी की गारंटी में गारंटी शब्द भी कांग्रेस से चुराया गया है। सन 2014 में जो गारंटी दी थी उसे पूरा किये क्या? कालाधन वापस आया क्या? 15 लाख रुपए सभी के खाते में आए क्या? बेरोजगारी कम हुई? जीडीपी सरलीकरण हुआ क्या? महंगाई कम हुई क्या? प्रधानमंत्री और गृहमंत्री क्या जनता के बीच आकर कह सकते हैं क्या कि युवाओं को नौकरी मिली? रंजीत रंजन राज्यसभा सांसद का कहना है कि बीजेपी के लोग करते हैं जुमलेबाजी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय और 25 गारंटी हैं। जिसमें युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, मजदूर न्याय,हिस्सेदारी न्याय शामिल हैं। कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी के लापता होने की बात कहने के सवाल का जवाब देते हुए रंजीत रंजन ने कहा कि पार्टी का अपना एजेंडा होता है कि वो किसको कहां से टिकट दें। रही बात मेरी भी लापता होने की, तो ये बताने की जरुरत नहीं है कि राज्यसभा सांसद का काम क्या होता है? जो पोस्टर बीजेपी के लोगों ने दिखाकर राजनीति की है, उसमें भी मैं राज्यसभा के अंदर सवाल कर रही हूं।

 इसके लिए मैं बीजेपी के पोस्टर बनाने वाले को धन्यवाद देती हूं। राज्यसभा में सांसद बनने के बाद कई तरह के काम होते हैं। जिनका हिस्सा हम बनते हैं। हम अपना काम बखूबी करते हैं। कांग्रेस के लोग जो कहते हैं वो करते हैं। किसी दूसरी पार्टी की तरह जुमलेबाजी नहीं करते।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news