महासमुन्द

मतदाताओं में उत्साह, लंबी कतारें
26-Apr-2024 3:38 PM
मतदाताओं में उत्साह, लंबी कतारें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 26 अप्रैल। क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सभी मतदान केंद्रों में स्थिति शांतिपूर्ण है। मतदान केंद्र पर दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए मतदान मित्र सहयोग कर रहे हैं।

 लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में महिलाओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही है। पुरुष वर्ग अभी कम संख्या में मतदान करने पहुचे है। सम्भवत: शाम को पुरुष मतदाताओं की संख्या अधिक होगी।

 दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था

  इस चुनाव में दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता सहायक (वोटर असिस्टेंट) उपलब्ध हैं। वोटर असिस्टेंट द्वारा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम ढूंढने और मतदान केंद्र के संबंध में जानकारी प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा मतदाता मित्र के रूप में एनएसएस व स्काउट गाइड के कैडेट्स भी मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिकों तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहयोग प्रदान करने एवं व्हील चेयर, पेयजल, प्राथमिक स्वास्थ्य उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहे हैं। आयोग द्वारा दी गई सुविधा के लिए वरिष्ठ एवम वृद्धजनों ने प्रशासन की सराहना की।

 शंकर अग्रवाल ने किया मतदान

भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता शंकर अग्रवाल ने अपने मतदान केंद्र क्रमांक 23 में मतदान किया। ज्ञात हो कि नगर के 15 वार्डों के मतदाताओं के लिए 8 मतदान केंद्र बनाए गए है।

आदर्श मतदान केन्द्रों में तिलक लगाकर स्वागत

  पिथौरा क्षेत्र में दो आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन्हें स्थानीय संस्कृति के अनुरूप सजाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में आकर्षक फूलों से सजाकर प्रवेश द्वार लगाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में  नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को तिलक लगाकर एवं फूल बरसाकर स्वागत किया जा रहा है।  यहां मतदान देने पहुंच रहे मतदाताओं ने कहा कि आदर्श मतदान केन्द्र में पहुंचकर हमें हमारे स्थानीय कल्चर की छटा देखने को मिल रहा है। मतदाताओं ने कहा कि यहां लोकतंत्र के पर्व का उत्सव मनाने का एहसास हो रहा है। आदर्श मतदान केन्द्र को जिस तरह सजाया गया है, उसके चलते मतदान के लिए लंबी लाइन के बीच खड़े होकर भी गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है।

बेलरवासी मतदान नहीं कर रहे

समीप के ग्राम बेलर के मतदाता इस लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर रहे हंै। ग्रामीणों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में उन्हें 2 किलोमीटर दूर ग्राम हरदी में मतदान करने जाना पड़ा था। इसकी शिकायत के बाद स्थानीय तहसीलदार ने लोकसभा चुनाव में बेलर में ही मतदान केंद्र बनाने का लिखित आश्वासन दिया था परन्तु इस बार भी केंद्र नहीं बदलने से बेलरवासी नाराज है। लिहाजा पूरे ग्रामीणों ने एकमत होकर मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। समाचार लिखे जाने दोपहर 2 बजे तक एक भी ग्रामीण ने वोट नहीं डाला था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news