महासमुन्द

2 पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज
25-Apr-2024 2:48 PM
2 पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25अप्रैल।
जिले के बसना थाना अंतर्गत ग्राम खम्हन में खेत में मेड़ बनाने की बात पर दो पक्षों में मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर लिया है।

ग्राम खम्हन निवासी नवीन कुमार प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह करीब साढ़े पांच एकड़ खेत को बाला राम से पांच वर्षों के लिए रगहा में लेकर धान फसल का खेती करता है। उक्त खेत की पूर्व स्वामी फिरंतिन बाई थीं। गांव के शिवलाल पटेल, फिरंतिन बाई से रेगहा लेकर खेती करता था। उक्त जमीन को फिरंतिन बाई ने बालाराम के पास बिक्री कर दिया है। तब से उक्त साढ़े पांच एकड़ जमीन खेत को बाला राम से नवीन कुमार प्रधान रेगहा अधिया में पिछले 2 वर्षों से खेती कर रहा है। 

23 अप्रैल को नवीन का लडक़ा करूण प्रधान गांव से बसना काम से मोटर सायकल में जा रहा था। बसना जाते समय उसने देखा कि खेत में कोई व्यक्ति ट्रैक्टर से जुताई कर मेड़ बना रहा है। नवीन, उसका बेटा करूण एवं गांव के अशोक प्रधान, किशोर प्रधान खेत में गये। जहां पर शिवलाल पटेल, रामजीत पटेल, नीलकुमार पटेल पूर्व से मौजूद थे। नवीन ने शिवलाल पटेल, रामजीत पटेल एवं नीलकुमार पटेल को बोला कि तुम लोग हमारे खेत में क्यों मेढ़ बना रहे हो। इतने में तीनों ने ये हमारा खेत है, कहकर नवीन को अश्लील गाली-गलौज कर डंडे से नवीन के साथ मारपीट की।

मौके पर उपस्थित करूण प्रधान बीच-बचाव करने लगा तो उसे नीलकुमार पटेल ने सिर में मारकर चोट पहुंचाया है। उक्त तीनों ने नवीन को जान से मारने की धमकी दी। जबकि दूसरे पक्ष के नील कुमार पटेल निवासी ग्रांम खमुन्द ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 23 अप्रैल को सुबह लगभग 10 बजे वह अपने खेत में काम कर रहा था। उसी समय गांव के नवीन प्रधान, करूण प्रधान एवं किशोर प्रधान एक राय होकर पुरानी से रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के बाद भादवि की धारा है 294, 323, 34, 506 के तहत  मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news