महासमुन्द

रबी फसल-निस्तारी तालाबों को पानी देने के बाद कोडार में 10 फीटफीट पानी शेष
25-Apr-2024 2:40 PM
रबी फसल-निस्तारी तालाबों को पानी देने के बाद कोडार में 10 फीटफीट पानी शेष

महासमुंद, 25अप्रैल। रबी फसल और निस्तारी हेतु तालाबों को पानी दिये जाने के बाद कोडार में लगभग 10 फीट के आसपास पानी का भराव शेष है। लेकिन अभी ज्येष्ठ माह पूरा बचा हुआ है। ऐसे में लगभग 4 से 5 फीट पानी की दरकार निस्तारी के लिये और भी पड़ेगी। लगातार कोडार जलाशय से पानी छोड़ा जा रहा है।

 सिंचाई विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश समाप्त होने के बाद कोडार में कुल 21 फीट पानी स्टोर था। लेकिन बीते दिनों किसानों और ग्रामीणों की मांग को देखते हुए विभाग ने पानी छोडऩा प्रारंभ किया है। ऐसे में अब तक 11 फीट पानी निस्तारी हेतु लगभग 15 से 20 तालाबों को दिया जा चुका है। अलावा इसके कृषि सिंचाई के लिये भी छोड़ा जा चुका है। ऐसे में वर्तमान में 10 फ ीट पानी का भराव है जो आगामी बारिश के आते तक 5फीट और भी पानी छोडऩा पड़ सकता है। लेकिन यदि इस बीच . बारिश हो गई तो यह जलाशय के लिये अच्छी बात होगी।

मालूम हो कि महासमुंद शहर में बारिश होने पर कोडार नहीं भरता बल्कि कोडार में वॉटर स्टोरेज के लिये कैचमेंट एरिया बागबाहरा में बारिश होना अनिवार्य है। लेकिन वर्षों से बागबाहरा में बारिश का आंकड़ा सभी ब्लॉकों में सर्वाधिक कम रहता है। कोडार की कुल भराव क्षमता 5662 मिलियन क्यूबिक फीट है। अंतिम बार 2014-15 में कोडार खतरे की सीमा से पार हुआ था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में महज 21 से  25 फ ीट के आसपास गाद जमी हुई है। जिसकी वजह से 3 फीट के बाद ही पानी भरता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news