सूरजपुर

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इसकी महत्ता समझें और बेहिचक रक्तदान करें-झा
28-Oct-2021 8:17 PM
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इसकी महत्ता समझें और बेहिचक रक्तदान करें-झा

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 28 अक्टूबर। नगर के एसईसीएल केंद्रीय चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में 55 रक्त दाताओं ने 47 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान का आयोजन केंद्रीय चिकित्सालय व शिवानी महिला मंडल द्वारा किया गया था। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महाप्रबंधक बीएन झा एवं शिवानी महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महाप्रबंधक बीएन झा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इस बात की महत्ता समझे और बेहिचक रक्तदान करें। इससे गर्व की बात क्या होगी कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद मरीज को जीवन दान दे सकता है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद मरीज के परिवार में खुशहाली ला सकता है। रक्तदान करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है। रक्तदान दिल की बीमारियों के साथ-साथ हार्ट अटैक के खतरे को भी कम करता है। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील भी की।

मुख्य अतिथि ने शिवानी महिला मंडल अध्यक्ष पूनम झा, मेडिकल कालेज अंबिकापुर के ब्लड बैंक इंचार्ज विकास पांडेय, एरिया पर्सनल मैनेजर सीसी नायक एवं केंद्रीय चिकित्सालय के प्रभारी सीएमओ डॉ. एस. प्रमाणिक की मौजूदगी में रक्तदान कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया। शिविर में मेडिकल कालेज अंबिकापुर की टीम सक्रिय रही। स्वागत भाषण प्रभारी सीएमओ डा. प्रमाणिक ने दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. वीएन सिंह ने किया। शिविर के आयोजन में डॉ. एस प्रमाणिक समेत डॉ. वीएन सिंह, डॉ. पीसी मिश्रा, डॉ. निरंजन, डॉ. अब्दुल कलाम, डॉ. चंद्र किरण सक्रिय रहे।

22वीं बार किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में 55 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में एटक नेता पंकज गर्ग, इंटक नेता राजेश सिंह, अनुपम दास उप प्रबंधक कार्मिक, डा. चंद्र किरण, कार्मिक प्रबंधक बलराम हैमरम, सतीश वर्मा सहायक प्रबंधक वित्त, ध्रुव कुमार सिंह, आरके सिंह, डा. हर्षवर्धन सिंह शामिल थे।
 
शिविर में क्षेत्रीय मुख्यालय में पदस्थ अनुपम दास उप प्रबंधक कार्मिक ने 22 वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि हमारा रक्त किसी को जीवन दान दे सकता है। रक्तदान करने से मुझे सर्वाधिक सुकून मिलता है। जब तक मेरा स्वास्थ्य स्वस्थ रहेगा, तब तक रक्तदान का क्रम जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news