बस्तर

कृषि मंत्री से 31 फीसदी महंगाई भत्ता दिलाने की मांग
28-Oct-2021 10:20 PM
कृषि मंत्री से 31 फीसदी महंगाई भत्ता दिलाने की मांग

जगदलपुर, 28 अक्टूबर। शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिला बस्तर के जिला संयोजक अजय प्रताप सिंह परिहार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कृषि एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा शासन के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे से छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रान्तीय संयोजक अनिल शुक्ला तथा छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमलेश सिंह राजपूत 27 अक्टूबर को मंत्रालय में सौजन्य मुलाकात कर चर्चा में बताया कि छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को अभी 17 प्रतिशत एवं पेंशनरों को 12 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार 31 फीसदी, राजस्थान में 31 फीसदी, झारखण्ड, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, ओडिशा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, महाराष्ट्र की सरकार 28 फीसदी तथा मध्यप्रदेश की सरकार 20 फीसदी डीए दे रही है। अत: मुख्यमंत्री से चर्चा कर राज्य स्थापना दिवस में कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 31 प्रतिशत डीए की मांग की।

पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमलेश राजपूत ने पूरे प्रदेश में किसान पुस्तिका की कमी एवं साफ्टवेयर की गड़बड़ी के पूरे प्रदेश भर की किसानों एवं पटवारियों की हो रही परेशानी की बात मंत्री जी व मुख्य सचिव से चर्चा कर समाधान करने का वायदा किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news