महासमुन्द

डॉ.चोपड़ा गंधेश्वर मंदिर को राजनीति में न घसीटे, यह संस्था संविधान के अनुरूप संचालित हो रहा-दाऊलाल
24-Nov-2021 5:42 PM
डॉ.चोपड़ा गंधेश्वर मंदिर को राजनीति में न घसीटे, यह संस्था संविधान के अनुरूप संचालित हो रहा-दाऊलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 नवंबर।
कांग्रेस नेता एवं सिरपुर गंधेश्वर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी दाऊलाल चंद्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विगत दिनों सिरपुर में भाजपा द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने गंधेश्वरनाथ ट्रस्ट समिति पर कई तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं।  विज्ञप्ति में ट्रस्टी मंगलूराम ढीमर, मोहन वर्मा खड़सा, सुखीराम हिरवानी सेनकपाट, बाबूलाल ध्रुव अमलोर, नुकेश चंद्राकर पीढ़ी, शशि शर्मा तुमगांव, डॉ.रुपसिंग चंद्राकर रुमेकेल, थनवार यादव सिरपुर, जयंत गोयल, राकेश अग्रवाल मोहकम, दीपक चंद्राकर सोरमसिंघी, शिव शंकर अग्रवाल, माटखरोरा, एसआर माली ने डॉ. चोपड़ा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि कि श्री गंधेश्वरनाथ ट्रस्ट का गठन पंजीयक लोकन्यास के नियमों के तहत संस्था के संविधान के अनुरुप संचालित हो रहा है। ट्रस्ट के सदस्यों की नियुक्ति नियमानुसार समिति के प्रस्ताव के बाद जिला पंजीयक लोकन्यास द्वारा किया गया है। जहां तक स्थानीय व्यक्ति को संस्था में संचालक बनाने की है, तो पूर्व में ही दानदाता परिवार से राकेश अग्रवाल, जयंत गोयल चिखली एवं शिवशंकर अग्रवाल सदस्य हैं।

इसके अतिरिक्त दो बार सिरपुर के सरपंच रहे थनवार यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखीराम हिरवानी, बाबूलाल ध्रुव, स्थानीय व्यक्ति हैं। ट्रस्ट के नियमों में सरपंच, उपसरंपच को पदेन सदस्य बनाने का कोई व्यवधान नहीं है। श्री चंद्राकर ने कहा है कि ट्रस्ट की राशि का कहीं पर दुरुपयोग नहीं हो रहा है। पूर्व में मैनेजिंग ट्रस्टी स्व.बिसनलाल चंद्राकर एवं पूर्व विधायक दाऊ संतोष कुमार अग्रवाल द्वारा मंदिर का निरंतर विकास एवं संचालन किया गया। बिसनलाल के स्वर्गवास के पश्चात वर्तमान कमेटी निरंतर विकास कार्य करा रही है। इसके अंतर्गत ग्राम खड़सा में 15 एकड़ भर्री जमीन को खेत बनाकर रेग में दिया गया। ट्रस्ट कमेटी ने पहली बार ट्रस्ट के कृषि भूमि का धान बिक्री पंजीयन कराकर ट्रस्ट की आय दो गुना किया है।

इन्होंने कहा है कि मंदिर परिसर में 31 फ ीट का भव्य गेट मकराना मार्बल से किया जा रहा है। चंडी मंदिर का जीर्णोंध्दार, परिक्रमा निर्माण एवं रंगरोगन किया गया गै। शासकीय अनुदान से सोलर वाटर पंप टंकी सहित लगाया गया है। निकट भविष्य में मंदिर के सामने 4 लाख की लागत से हाई मास्क लाईट लगाया जावेगा। जहां तक कोविड काल में राशि प्रदाय करने का आरोप है तो संस्था के संविधान में मंदिर का प्रबंधन धार्मिक अनुष्ठान एवं साधु सेवा के अतिरिक्त सार्वजनिक हितार्थ धमार्थ कार्य करने का उद्देश्य भी लिखित है। इसी के अंतर्गत कलेक्टर महासमुंद की अपील पर 51 हजार रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एवं 50 हजार रुपए तथा विधायक विनोद चंद्राकर की अपील पर जीवन दीप समिति जिला अस्पताल महासमुंद को 52 हजार रुपए का आक्सीजन मशीन खरीद कर प्रदाय किया गया। पूर्व में भी ट्रस्ट द्वारा बच्चों के लिये प्रायमरी स्कूल का संचालन एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता रहा है ।

इन्होंने बताया है कि विधायक विनोद चंद्राकर ने मंदिर विकास हेतु एक लाख रुपए नगद राशि ट्रस्ट को दान दिया है। इसके अतिरिक्त अनेक दानदाताओं से सहयोग राशि एवं निर्माण सामग्री प्राप्त हुई है। सिरपुर पहुंचने वाले शैलानियों की निस्तारी की व्यवस्था नहीं थी, शौचालय एवं नदी में स्नान करने वाली महिलाओं के लिये चेजिंग रुम का अभाव है जिसका शासन स्तर पर निर्माण जारी है। सिरपुर आने वाले सामान्य जनों के लिये कम दाम पर भोजन हेतु गढकलेवा प्रस्तावित है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news