जशपुर

कर्ज से छुटकारा पाने 17 किमी पैदल चल कर जशपुर पहुंचीं कोरवा महिलाएं
25-Nov-2021 6:35 PM
कर्ज से छुटकारा पाने 17 किमी पैदल चल कर जशपुर पहुंचीं कोरवा महिलाएं

शौर्य प्रताप सिंह जूदेव से मांगी मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव/जशपुर, 25 नवंबर।
शातिर महिला की ठगी का शिकार होकर कर्ज में डूबी ग्रामीण महिलाएं, कर्ज के जाल से मुक्ति पाने की उम्मीद लगाए 17 किमी पैदल चलकर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव से मिलने जशपुर पहुँचीं।

 कड़ाके की सर्दी में दूधमुंहे बच्चों को गोद में लेकर महिलाओं ने शौर्य प्रताप को बताया कि स्व सहायता समूह के माध्यम से रोजगार दिलाने का झांसा देकर सुमित्रा नायक और उसके बेटे अविनाश नायक ने राष्ट्रीयकृत बैंक और माइक्रो फाइनेंस कम्पनी से महिलाओं के नाम लोन स्वीकृत करा लिया था। महिलाओं के खाते में लोन की राशि आने पर आरोपियों ने महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई सीखा गांव में स्व रोजगार स्थापित करने का सब्जबाग दिखाते हुए,उनसे रकम हड़प ली।

आरोपी महिला ने झांसा देने के लिए कुछ लोगों को कर्ज के किश्त की राशि स्वयं भरने का शपथ पत्र भी दे दी। बातों में आकर इन महिलाओं ने खाते से कर्ज की पूरी रकम निकाल कर सुमित्रा नायक को थमा दिया। कुछ दिनों तक किश्त जमा करने के बाद आरोपी महिला फरार हो गई। किश्त जमा न होने पर बैंक और फाइनेंस कम्पनियां कर्जदार महिलाओं पर रकम जमा करने के लिए दबाव बनाने लगी. फाइनेंस कम्पनियों के एजेंट घर पहुँच कर परेशान करने लगे। परेशान महिलाएं परिवार के साथ राशन लेकर अनिश्चितकालीन धरने में बैठने के लिए रणजीता स्टेडियम पहुँच गई थी।

 मौके पर पहुँचे प्रशासनिक और बैंक अधिकारियों के एजेंट के घर न पहुंचने का भरोसा दिए जाने के बाद महिलाओं ने धरना खत्म किया था। जशपुर पुलिस ने आरोपी महिला सुमित्रा नायक और उसके बेटे अविनाश नायक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो से पुलिस ने एक वैन, एक स्कूटी, 2 इलेक्ट्रिक और 5 सिलाई मशीन जब्त किया है।

शौर्य को समस्या की जानकारी देते हुए ग्राम छतौरी की सुगन्ति बाई ने बताया कि इन दिनों डाक के माध्यम से उन्हें लोन की राशि पटाने का नोटिस मिल रहा है। किश्त अदा न किये जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है, इससे पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। सबकी चिंता बैंक और फाइनेंस कंपनी द्वारा घर और जमीन जब्त कर लिए जाने को लेकर है जो उनके गुजर बसर का एकमात्र सहारा है।

कर्ज माफी के लिए लिखेंगे पत्र
महिलाओं की समस्या को गम्भीर बताते हुए शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि जिस मानसिक तनाव से इन गरीब परिवारों को गुजरना पड़ रहा है,बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने बताया कि ठगी की शिकार हुई सभी महिलाओं का कर्ज माफी के लिए वे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कलेक्टर और एसडीएम को पत्र लिखेंगे।
उन्होंने उम्मीद जताई कि संवेदनशीलता दिखाते हुए शासन प्रशासन, पीडि़त परिवारों को राहत देने के लिए उचित कदम उठाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news