दुर्ग

पहले दिन खेल गांव पुरई के तैराकों का रहा दबदबा
27-Nov-2021 6:14 PM
पहले दिन खेल गांव पुरई के तैराकों का रहा दबदबा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 27 नवंबर।
जगदलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी में फ्लोटिंग विंग्स स्वीमिंग एकेडमी खेल गांव पुरई के खिलाडिय़ों क दबदबा बना रहा है, जिसमें ईश्वर ओझा ने 1500 मीटर में गोल्ड मैडल जीत कर दुर्ग जोन को पहला मैडल दिलाये, वहीं खुशी ओझा ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड जीत कर दूसरा मैडल जीते इसके बाद लगातार दिग्विजय ने 400 मीटर, व्यक्तिगत मिडले में गोल्ड जीत कर दुर्ग जोन को तीसरा गोल्ड दिलाये, साथ ही डोमन देवांगन ने सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे

कोच ओमकुमार ओझा ने बताया कि पहले दिन बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा अगर थोड़ा दिन अगर स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस मिलती तो और अच्छा समय निकाल लेता कल के लिए हमारी अच्छी तैयारी है।

इस सफलता पर दल मैनेजर कौसलेंन पटेल, स्पोर्ट्स टीचर पुरई राजेश देवांगन, तामेश्वर घनघोरी, मोहित साहू, प्रमोद तिवारी, संतोष जंघेल, पवन साहू, राजेश निर्मल कर, महिला कोच कुमारी निशा ओझा, फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड़, संरक्षक केशव बंटी हरमुख, विकास जैसवाल, प्रमोद जैन, देवला भारती, स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष उमा रिगरी, यमेश नारंग, सह सचिव सीतला ठाकुर, यशवंत यादव, अशोल रिगरी, डी.आर कोसरे, नरेश साहू, दिनेश राजपूत, स्कूल के प्राचार्य सिमा दावे ने सभी बच्चों को बधाई दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news