महासमुन्द

संसदीय सचिव ने हरी झंडी दिखाकर किया फसल बीमा रथ को रवाना
02-Dec-2021 8:08 PM
संसदीय सचिव ने हरी झंडी दिखाकर किया फसल बीमा रथ को रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 दिसंबर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश के चिन्हांकित जिलों में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत 01 से 07 दिसम्बर तक फसल बीमा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

महासमुंद जिले में मौसम रबी वर्ष 2021.22 के लिए इस योजना के तहत अधिसूचित फसल गेहूं सिंचित और अधिसूचित इकाई ग्राम 42 ग्राम अधिसूचित है। बुधवार 01 दिसम्बर को फसल बीमा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद विनोद चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, कृषि विभाग के उप संचालक अमित कुमार मोहंती, जिला प्रबंधक बीमा कंपनी पुरुषोत्तम पटेल द्वारा संयुक्त रूप से फसल बीमा रथ को उप संचालक कृषि कार्यालय महासमुन्द के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी.कर्मचारी तथा बीमा कंपनी द्वारा नियुक्त अन्य ब्लॉेकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर उप संचालक कृषि अमित कुमार मोहंती द्वारा फसल बीमा सप्ताह आयोजन के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि 01 से 07 दिसम्बर तक फसल बीमा रथ अधिसूचित ग्रामों में जाएगा और कृषि विभाग के संबंधित अधिकारी एवं बीमा कंपनी प्रतिनिधि के माध्यम से प्रचार.प्रसार किया जाएगाए जिससे अधिक से अधिक किसान फसल बीमा आवरण में शामिल होकर लाभ ले सकें। वर्ष 2021.22 में गेहूं सिंचित रबी फसल हेतु फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर तक निर्धारित है।          

उन्होंने बताया कि अधिसूचित ग्राम के कृषक बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम राशि अर्थात प्रति हेक्टेयर 412.50 रुपए कृषक अंश जमा कर संबंधित वित्तीय संस्था, सहकारी समिति, सीएससी् अथवा भारत सरकार के फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से फसल बीमा करा सकते हंै। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं समस्याओं के समाधान के लिए महासमुंद जिले के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी आर घोड़ेसवार 9009229778, डीपी पटेल 8889166853, पीएनसामल 9425529174 एवं एनके भोई 9009189849, बीमा कंपनी प्रतिनिधि पुरूषोत्तम पटेल 7000570373, युधिष्ठिर नायक 8839864010, देवेन्द्र यादव 7773804705, अनिल प्रधान 9340843336, सूर्यकांत नायक 8770895117 के मोबाईल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, शिकायत, समस्या के लिये एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड पंडरी रायपुर के नि:शुल्क दूरभाष नंबर 18004190344, 1800116515 से संपर्क कर सकते हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news