महासमुन्द

चरौदा गोठान मेले में पहुंचे कलेक्टर
08-Dec-2021 5:34 PM
चरौदा गोठान मेले में पहुंचे कलेक्टर

कहा-ग्रामीण गोठानों में पशुओं के लिए पैरादान करें
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,8 दिसंबर।
सुराजी गांव नरवा, गरवा, घुरवा व बाड़ी योजनांतर्गत जिले के चयनित 100 गोठानों में गोठान मेला शनिवार 4 से 7 दिसंबर तक आयोजित हुआ। इसके तहत कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को बागबाहरा ब्लॉक के चरौदा गोठान मेला का निरीक्षण किया।

इस दौरान कलेक्टर ने गोठानों में महिला समूह द्वारा बनाए जा रहे गोधन न्याय योजना के तहत वर्मी कम्पोस्ट खादए नाडेप टांका व स्वसहायता द्वारा उत्पादित सामग्रियों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से गोठानों में पशुओं के लिए पैरादान करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि जिन गोठानों में अच्छे कार्य किए जा रहे हैं ऐसे गोठानों से लोगों को सीख लेने की जरूरत है। स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि सभी गोठानों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी ताकि महिलाएं गोठान में ही आजीविका गतिविधियों के लिए रोजगार व प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके। कलेक्टर ने सरपंच चंद्रकला साहू व महिला समूह के अनुरोध पर गोठान में फेंसिंग कराने के निर्देश दिये।

इस दौरान 6 किसानों को 30-30 किलो पैकेट के वर्मी कम्पोस्ट का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम राकेश कुमार गोलछा, डिप्टी कलेक्टर डा. नेहा कपूर, नेहा भेडिय़ा, पूजा बंसल, पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डॉ. डीडी झारिया के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news