जशपुर

खबर का असर : एक ही बार में दो डोज, जांच शुरू
13-Dec-2021 8:09 PM
खबर का असर : एक ही बार में दो डोज, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 13 दिसंबर।
पत्थलगांव के एक गांव में महिला को एक ही समय में दो डोज लगाने के मामले में जांच शुरु कर दी गई है। पत्थलगांव बीएमओ डॉ. मिंज ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। ज्ञात हो कि इस खबर को ‘छत्तीसगढ़’ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

यह मामला पत्थलगांव के पास स्थित पाकरगांव में देखने को मिला था। शिकायत के अनुसार कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज लगवाने आई रेवती यादव को वहां पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ता अलका लांबा ने टीका लगाया। इसके बाद अलका लांबा जैसे ही फिर इंजेक्शन निकाली तो रेवती यादव ने कहा कि मुझे तो एक बार लग चुका है, उसी समय अलका लांबा ने कुछ नहीं होता कहते हुए तत्काल दूसरा डोज लगा दिया। जिसको लेकर महिला के परिजनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। महिला के पति गिरधारी यादव एवं कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली रेवती यादव ने पत्थलगांव बीएमओ को लिखित शिकायत देकर लापरवाह कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की थी।

बीएमओ डॉ. मिंज ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच के आदेश देते हुए 3 सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है, जिसे तीन दिवस के भीतर मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

रेवती यादव के पति गिरधारी ने  ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम आज पहुंची थी, जिसके बयान हमारे द्वारा दे दिए गए हैं। यदि जल्द ही लापरवाह स्वास्थ्य कार्यकर्ता अलका लांबा पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो मामले की शिकायत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news