सूरजपुर

सुदामानगर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त
14-Dec-2021 8:01 PM
सुदामानगर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 14 दिसंबर।
सूरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत सुदामानगर के सरपंच रामसाय पैकरा के विरूद्घ लगाए अविश्वास प्रस्ताव पर अनुविभागीय अधिकारी भैयाथान के आदेश पर मंगलवार को पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति में मतदान कराया गया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 8 मत मिलने के कारण अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया।

पीठासीन अधिकारी तहसीलदार भटगांव अंकिता सिंह ने स्थानीय जनपद पंचायत सभा कक्ष में उपस्थित होकर अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई 1 बजे से शुरू कराई और 2 बजे तक मतदान कराया गया। मतदान में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 8 वोट एवं सरपंच के पक्ष में अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में 6 वोट पड़े।

सरपंच को उसके पद से हटाने के लिए दो तिहाई बहुमत के लिए 10 सदस्यों का वोट मिलना अनिवार्य था, लेकिन सरपंच के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में केवल 8 सदस्यों के मत पड़े। इस प्रकार से सरपंच के खिलाफ पंचों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया, इससे सरपंच की कुर्सी बच गई। इस मतदान के दौरान पंचायत व समाज शिक्षा संघठक रूपलाल ठाकुर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news