गरियाबंद

गुरु घासीदास जयंती गुरु पर्व पर निकाली शोभायात्रा, जगह-जगह स्वागत
15-Dec-2021 10:21 PM
गुरु घासीदास जयंती गुरु पर्व पर निकाली शोभायात्रा, जगह-जगह स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 दिसंबर।
अभनपुर परिक्षेत्र सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट द्वारा गुरु घासीदास जयंती गुरु पर्व के अवसर पर 13 दिसम्बर को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मिनीमाता आश्रम उरला से प्रारंभ होकर नेशनल हाईवे होते हुए सतनाम भवन भक्तिन कुटी गोतियारडीह में समाप्त हुई। शोभायात्रा का जगह-जगह जनप्रतिनिधियों एवं अन्य समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। अभनपुर जनपद सदस्य एवं भाजपा आईटी सेल संयोजक राजेश साहू ने अनुयायियों का फूल माला पहनाकर स्वागत कर आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कहा कि हमें संत गुरु घासीदास जी के बताये हुए मार्ग पर चलकर समाज में भाईचारा स्थापित कर मनखे मनखे एक बरोबर के सपना को साकार करना है। इस अवसर पर सतनाम भवन भक्तिन कुटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू ने की।

विधायक धनेन्द्र साहू ने अभनपुर में शास्त्री चौक, इंदिरा गांधी चौक एवं राजीव गांधी चौक का सौन्दर्यकरण की मांग पर मंत्री द्वारा 68 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं समाज के अध्यक्ष राधाकृष्ण टंडन की मांग पर सतनाम भवन भक्तिन कुटी में सामुदायिक भवन, शेड निर्माण, बाऊड्रीवाल के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री ने 1 करोड़ रूपए की स्वीकृति दिलाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में समाज के राधाकृष्णा टंडन, नीलकमल गिलहरे, खेमराज कोसले, लौटन गिलहरे, दया गिलहरे, सुनील ओगरे, मुकेश ढ़ीढ़ी, नन्हे घृतलहरे, मुन्ना बंधे सहित बड़ी संख्या में समाजिकजन मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news