गरियाबंद

साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग
16-May-2024 3:29 PM
साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 16 मई। साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित करने की बहुप्रतीक्षित मांग के समर्थन में क्षेत्र के साईं भक्त और जन-प्रतिनिधि सामने आ गए हैं। राजिम क्षेत्र स्थित टेका गांव जहां कहा जाता है कि सदियों पहले शिरडी के साईं बाबा का आगमन हुआ था और तब से वहां साईं बाबा की ग्राम देवता के रुप में पूजा हो रही है। तब से यह स्थान साई पीकरी के नाम से प्रसिद्ध है। बाद में वहां (25 मई 2006) को साईं बाबा की प्रेरणा से साईं पीकरी धाम और साईं सेवा संस्थान के चरण सेवक मोहन ठाकुर द्वारा छोटा सा मन्दिर बनाकर साईं बाबा की पूजा अर्चना प्रारंभ की गई। तब से यह स्थान आगे बढऩे लगा और साईं भक्ति में समर्पित मोहन ठाकुर द्वारा साईं भक्तों के सहयोग से साईं पीकरी धाम टेका में और साईं सेवा संस्थान राजिम में साईं बाबा और पूज्य गुरुदेव चन्द्र भानु सतपथी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए समय समय पर अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा। जैसे गरीबों को निशुल्क भोजन, वस्त्र, कम्बल और शाल वितरण, स्कूली बच्चों को पेन कापी किताब वितरण, नि, शुल्क दवाई वितरण और जरुरत मंदों को सहयोग आदि प्रमुख हैं।

राजिम क्षेत्र के साईं भक्त और सामाजिक नेता लाला साहू ने बताया कि पूज्य गुरुदेव के जन्मदिन और साईं बाबा के वार्षिक उत्सव में मोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में पढ़ाई में प्रथम स्थान आने वाले स्कूली बच्चों का सम्मान, गुरुजनों का सम्मान और वरिष्ठ नागरिक का भी सम्मान किया जाता है। इस प्रकार साईं भक्ति प्रवाह में क्षेत्र में अग्रणी मोहन ठाकुर द्वारा साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग का हम सभी साईं भक्त समर्थन करते हैं यह हमारे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। पूर्व जनपद अध्यक्ष साईं भक्त राघोबा महाडिक, जितेन्द्र राजू सोनकर, मां महामाया प्रबंध समिति के अध्यक्ष लिलेश्वर यदु, युवा नेता पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष युगल किशोर पाण्डेय, युवा नेता महेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कमलेश पांडे और बहुत से साईं भक्तों ने उक्त मांग को उचित बताते हुए शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news