गरियाबंद

सरदार पटेल को किया याद
17-Dec-2021 5:09 PM
सरदार पटेल को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 दिसंबर।
भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू के लोक सेवा केंद्र गिरधारी कंप्यूटर परसदा में देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई। गांव के बड़े बुजुर्गों एवं युवा साथियों के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा राष्ट्रहित में किए गए अद्वितीय योगदान  को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

नेहरू लाल साहू ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत के स्वप्न दृष्टा है। सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्रता के अनेक आंदोलनों में अपना सक्रिय भूमिका निभाते हुए कई बार जेल भी गए। उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत का जो सपना देखा था उनको पूरा करने के लिए अनेक स्वतंत्र रियासतो जैसे जूनागढ़, हैदराबाद सहित अनेक रियासतों को भारत में विलय करने के लिए ऑपरेशन पोलो चलाकर मजबूत भारत बनाया। ऑपरेशन पोलो चलाकर हैदराबाद जैसे रियासत को भारत में विलय कराएं जबकि हैदराबाद को भारत में विलय कराने में काफी दिक्कतें एवं विरोध के चलते यदि जैसा स्थिति होने के बावजूद सरदार पटेल के उत्कृष्ट नेतृत्व के चलते वहां बिना खून खराबा हुए हैदराबाद भारत में शामिल कराया गया। इस अवसर पर पंचराम धु्रव, नरेश यादव, भूरेखा, चिंता निषाद, मस्त निषाद, श्यामू निषाद, केसर सेन, भवानी सोनकर, रोहिणी सिन्हा, प्रखर साहू, भानु प्रताप सेन, तनु साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news