जशपुर

कांसाबेल में बैडमिंटन स्पर्धा शुरु
17-Dec-2021 8:46 PM
कांसाबेल में बैडमिंटन स्पर्धा शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 17 दिसंबर। कांसाबेल में ओपन चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है। शुभारंभ मुकाबला कांसाबेल टीम और बागबहार टीम के बीच खेला गया। जिला पंचायत सीईओ ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है। इस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहला ईनाम 15 हजार, दूसरा ईनाम 10 हजार और तीसरा ईनाम 5 हजार रखा गया है।

ज्ञात हो कि ठंड आते ही मौसम खिलाडिय़ों के लिए अनुकूल हो जाता है। इस समय शीतकालीन खेलों का जबरदस्त तरीके आयोजन होता है, जिसमें बैडमिंटन प्रेमियों ने कांसाबेल मंगल भवन के पास ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की है, इसकी जोरदार तरीके से शुरुवात भी हुई।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर के जिला सीईओ मंडावी का आगमन हुआ।आयोजन समिति के द्वारा पुष्प माला पहना कर उनका स्वागत किया। श्री मंडावी ने अपने खेल को याद करते हुए बताया कि वे खुद भी बैडमिंटन प्रेमियों में से एक हैं। बैडमिंटन के अलावा उन्हें शतरंज खेलना अच्छा लगता है, सभी खेलों में से बैडमिंटन खेलने में बहुत अधिक मेहनत लगता है। शरीर के लिए खेल एक अच्छा व्यायाम है, हार और जीत खेल के दो पहलू होता है और हारने वाले को हमेशा सीख मिलती हैं।

जिपं सीईओ ने फीता काट कर पहले मैच खेलने वाले खिलाडिय़ों से मुलाकात की। उद्घाटन मैच कांसाबेल एवं बागबहार के बीच हुआ, जिसमें लगातार दो सेट जीत कर कांसाबेल ने पहला मैच अपने नाम किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला सीईओ मंडावी, कांसाबेल बीडीसी रवि शर्मा, हंसराज अग्रवाल सुभाष अग्रवाल, गणेश जैन सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news